700-800 स्थाई दुकानें सड़क के दोनों ओर

200-300 अस्थाई दुकानें (सब्जी मंडी) भी

1 किमी कुल लंबाई है सड़क की

2016 में बनाई गई थी सड़क

- साढ़े चार साल पहले बनी सड़क गड्ढों में हो चुकी है तब्दील

- मेन मार्केट रोड होने की वजह से हालात हुए और भी खराब

LUCKNOW : साढ़े चार साल पहले जब सड़क बनी थी, तब सभी को लगा था कि अब न तो हादसे होंगे न ही अपनी मंजिल तक पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा लेकिन जैसे-जैसे दो साल गुजरे, लोगों की उम्मीदें गड्ढों में दफन हो गईं। जिस रोड पर कभी लोग तेजी से गुजर जाते थे, उसे पार करने में आधे से एक घंटे तक का समय लगने लगा। लोगों को उम्मीद थी कि जल्द उनकी बदहाल सड़क पर 'मरहम' लगाया जाएगा लेकिन जिम्मेदारों ने उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस बदहाल रोड के कारण करीब 30 हजार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गड्ढों में बदल गई सड़क

करीब साढ़े चार साल पहले मुलायम नगर सब्जी मंडी से लेकर किशोरी लाल चौराहे तक रोड नगरीय सड़क सुधार योजना के अंतर्गत बनवाई गई थी। इसकी लागत करीब 70 से 80 लाख के आसपास बताई जा रही है।

बारिश में हालात खराब

सामान्य दिनों में इस सड़क से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है लेकिन बारिश के दौरान तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। हादसे तो होते ही हैं साथ में गड्ढों में पानी भरने से संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडराने लगता है।

बेहद महत्वपूर्ण मार्ग

स्थानीय लोगों की माने तो यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है। इस सड़क से कनेक्टिंग साईं चेतना मंदिर, एक ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज और एक इंटर कॉलेज भी है। इसके साथ ही एरिया की मुख्य मार्केट भी बदहाल सड़क के दोनों और है। सड़क खराब होने से व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।

लोगों से बातचीत

सड़क की हालत दयनीय होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बदहाल सड़क की वजह से हादसे होने का खतरा रहता है।

अख्तर

जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए। अभी तक यहां रहने वाले सभी लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

पूजा

बारिश के दिनों में तो हालात बेहद भयावह हो जाते हैं। सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है। जिससे पैदल निकलना तक दुश्वार हो जाता है।

राजकुमारी

लंबे समय से सड़क खराब है लेकिन अभी तक सड़क के मेंटीनेंस के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। इस तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए।

सुनील

बोले जिम्मेदार

दो साल से सड़क खराब है। कई बार नगर निगम प्रशासन के सामने सड़क मेंटीनेंस के लिए मांग रखी गई लेकिन नतीजा सिफर रहा।

पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह

सड़क की स्थिति बेहद खराब है। कई बार सड़क निर्माण के लिए आवाज उठाई गई लेकिन निगम प्रशासन ने अभी तक ध्यान नहीं दिया।

समीर पाल सोनू, पार्षद, इस्माईलगंज द्वितीय वार्ड

वेब लिंक

अगर आपके एरिया की रोड भी खराब है तो उसकी तस्वीर अपने मोबाइल नंबर के साथ हमें भेजें