लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ शहर में ज्यादातर हत्या के मामले में तीन प्रमुख वजहें सामने आई हैं। जिसमें प्यार, जमीन व मामूली विवाद सबसे बड़ा कारण है। दो माह में राजधानी व आउट स्कर्ट एरिया में 20 से ज्यादा हत्या हुई है। जबकि फरवरी से अप्रैल तक के बीच 30 से ज्यादा हत्या हुई थी जिसमें सबसे ज्यादा 8 हत्याएं लव अफेयर के चलते हुई थी।

दबंगई व रंजिश में हुईं हत्याएं

सितंबर व अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा हत्याएं की वजह दबंगई व रंजिश रही। हत्या ही नहीं हत्या के प्रयास व बवाल की भी संख्या इन दो माह में सबसे ज्यादा हुई है। जिसमें मडिय़ांव, गुडंबा, चिनहट, बंथरा, सरोजनी नगर थाने प्रमुख है। जहां पर मामूली विवाद में हत्या व हत्या के प्रयास की वारदात सबसे ज्यादा हुई हैैं।

वारदात रोकने में पुलिस नाकाम

इन घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम रही। कई वारदात को पुलिस समय रहते रोक सकती है लेकिन बीट पुलिसिंग के फेलियर होने के चलते वारदात को रोका नहीं जा सका।

इस तरह के मामले आए सामने

13 सितंबर

कैसरबाग के बांसमंडी स्थित ओयो होटल जस्ट-9 इन के कमरा नंबर 924 में युवती की पूर्व प्रेमी ने हत्या कर लाश फंदे पर लटका दिया। पंखे के कुंडे से लगे फंदे पर लाश मिली थी। युवती दो दिन पहले ही अपने प्रेमी के साथ होटल के कमरा नंबर 901 में रहने आई थी।

29 सिंतबर

पारा क्षेत्र के फतेहगंज गांव के बाहर आगरा एक्सप्रेस वे से सटे नाले में शव मिला। युवक का शव देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है।

2 अक्टूबर

बंथरा में दबंग ने शराब पीने के लिए पैसा देने से मना करने पर बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी। दबंगों ने सब्जी लेने बाजार गए बुजुर्ग से शराब के लिए पैसे मांगे थे। जिस पर उन्होंने इंकार कर दिया। पैसा न देने पर सरेबाजार पीट पीट कर हत्या की गई।

3 अक्टूबर

चिनहट क्षेत्र के देवा रोड स्थित हिम सिटी पार्ट टू में एक अक्टूबर की शाम पैसों की मांग पूरी न होने पर पति ने दुपट्टे से गला कसकर पत्नी की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। चिनहट पुलिस ने सोमवार को फरार पति को गिरफ्तार कर लिया है।

4 अक्टूबर

पीजीआई पुलिस के अनुसार चिरैयाबाग इलाके में रहने वाले भाई चंदन यादव (32) हत्या कर शव श्मशान में फेंक दिया गया। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक के शव के श्मशान में पड़े होने की सूचना उसके भाई ने पुलिस को दी।