लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है। सर्वाधिक मामले बाहर से आने वाले यात्रियों और उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिल रहे हैं। सीएमओ आफिस प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक नक्खास निवासी एक ही परिवार के पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। परिवार की ट्रेवल हिस्ट्री निकली है। इसके अलावा छितवापुर निवासी परिवार के एक 16 वर्षीय युवक समेत तीन सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल सभी लोग एसिम्टोमेटिक हैं और होम आइसोलेशन में हैं। टीमों द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है।

दुबई से लौटे यात्री पॉजिटिव

दूसरी ओर विदेशा खासतौर से दुबई से आने वाले यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि लगातार हो रही है। गुरुवार को भी दुबई से लौटे दो लोगों की एयरपोर्ट पर जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि यह दोनों यात्री अपने गंतव्य देवरिया और आजमगढ़ चले गये हैं। ऐसे में वहां पर इसकी जानकारी दे दी गई है। साथ ही सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग को भेज दिया गया है।

यहां भी मिले संक्रमित

दूसरी और राजधानी के विभिन्न इलाकों में संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। जहां करीब 15 लोग विभिन्न इलाकों में जांच के दौरान मिले है। इसमें सर्वाधिक 3 मरीज कैंट एरिया के है। इसके अलावा 1-1 मरीज जानकीपुरम, न्यू हैदराबाद, गुडंबा, आलमबाग आदि क्षेत्रों में मिला है। सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है। फिलहाल सभी होम आइसोलेशन में है।