- तीन माह बाद एक दिन में मिले 300 से कम मरीज

- 494 मरीज किए गए डिस्चार्ज और नौ की हुई मौत

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: राजधानी में करीब तीन माह के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन सौ के नीचे आया है। जहां मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 270 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 494 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं संक्रमण की वजह से 9 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

2980 होम आइसोलेशन में

मंगलवार को कोविड प्रोटोकाल के तहत 121 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 71 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहीं 49 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया। राजधानी में इस समय एक्टिव होम आइसोलेशन में 2980 मरीज हैं।

6735 सैंपल लिये गये

कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2785 मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और हेलो डॉक्टर सेवा में 167 मरीजों ने स्वास्थ संबंधी जानकारी ली। सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 6735 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

बाक्स

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

रायबरेली रोड 22

इंदिरा नगर 24

गोमती नगर 32

चौक 23

आलमबाग 11

कैंट 16

हसनगंज 10

मडि़यांव 11

तालकटोरा 14

अलीगंज 14

हजरतगंज 14

नोट - अन्य इलाकों समेत पॉजिटिव रोगी मिले