- 18 मरीजों की हुई मौत

- आरएसएम के सीएमएस का कोरोना से निधन

LUCKNOW: राजधानी में कोरोना का पीक आने के बाद ग्राफ अब ढलान की ओर है। रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 301 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 851 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। वहीं संक्रमण की वजह से राजधानी में 18 मरीजों की मौत हो गई। इस समय राजधानी में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या घटकर 5,458 रह गई है। वहीं दूसरी ओर बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र के सीएमएस डॉ। वीके सिंह का कोरोना के चलते पीजीआई में निधन हो गया।

सीएमएस का हुआ निधन

राजधानी के बीकेटी स्थित 100 बेड्स के डॉ। राम सागर मिश्र अस्पताल के सीएमएस डॉ। वीके सिंह का रविवार को पीजीआई में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। उनको दो मई को पीजीआई में भर्ती कराया गया था। उनका ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे होने के साथ शुगर की भी समस्या थी, जिसके चलते इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें एक हफ्ते से आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी रख रहे थे। मगर हालत में सुधार नहीं होने के कारण रविवार को उनका निधन हो गया जबकि उनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी।