लखनऊ (ब्यूरो)। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर आउटर रिंग रोड के 32 किमी के पैच का काम फिर शुरू होने जा रहा है। पूरी संभावना है कि इसी महीने से काम शुरू कर दिया जाएगा। इस निर्माण कार्य के शुरू होने से यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही, रिंग रोड के पूरे प्रोजेक्ट को भी रफ्तार मिलती नजर आएगी।

32 किमी का काम था बंद

कार्यदायी संस्था की ओर से सीतापुर रोड से मोहान रोड के बीच करीब 32 किमी का काम बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से पूरे प्रोजेक्ट पर असर देखने को मिल रहा था। एनएचएआई की ओर से कार्यदायी संस्था को कई बार पत्र भी भेजे गए थे, लेकिन संस्था की ओर से न तो कोई जवाब दिया गया और न ही काम शुरू किया गया, जिसकी वजह से इस प्रोजेक्ट पर संशय के बादल मंडरा रहे थे।

104 किमी की है रिंग रोड

राजधानी में बन रही 104 किमी लंबी आउटर रिंग रोड से ट्रैफिक संबंधी पूरी तस्वीर बदलने वाली है। इसके बनने के बाद अयोध्या व अन्य रूटों की कनेक्टिविटी खासी बेहतर हो जाएगी। रिंग रोड के निर्माण का काम भी शुरू किया जा चुका है। इसी प्रोजेक्ट के एक फेज में रोड़ा आ गया था। एक फेज का काम बंद होने से अन्य फेज पर भी असर देखने को मिल रहा था। इस मामले से सांसद राजनाथ सिंह की ओर से केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भी अवगत कराया गया था।

जाम की समस्या से परेशान

रिंग रोड का काम बंद होने से सीतापुर रोड, हरदोई रोड और मोहान रोड से गुजरने वाले लोगों को जाम रूपी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। आए दिन उक्त रूटों पर जाम लग रहा था। इसकी वजह भी साफ थी कि उक्त रूटों से हैवी व्हीकल मूवमेंट है। रिंग रोड का काम पूरा होने से इन रूटों पर व्हीकल लोड खासा कम हो जाएगा।

आउटर रिंग रोड के एक हिस्से का जो काम बंद था, वह अब फिर से शुरू होने जा रहा है। इस संबंध में सारी बातचीत हो चुकी है और पूरी संभावना है कि इसी महीने से काम शुरू कर दिया जाएगा।

-दिवाकर त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि