लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। 4 दिन पूर्व बाजारखाला थाना क्षेत्र में मिल एरिया पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर नकली पुलिस कर्मियों ने वकील की बुजुर्ग पत्नी गायत्री गुप्ता के साथ टप्पेबाजी की घटना की थी। अब हजरतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमंडा हाउस के पास दो नकली पुलिस कर्मियों ने शांति देवी नाम की एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाते हुए उनके कान के सोने के टॉप्स उतरवा लिए।

रोड पर जेवर पहनने पर जुर्माना

हजरतगंज स्थित कसमंडा हाउस के पास सुबह करीब 7 बजे बुजुर्ग शांति देवी से मिले दो व्यक्तियों ने अपने आप को पुलिस कर्मी बताते हुए उनसे कहा कि शरीर पर जेवर पहनने पर जुर्माना लगेगा, इसलिए आप जेवर उतारकर रख लीजिए। जालसाजों के झांसे में आकर भ्रमित हुईं शांति देवी ने कान के टॉप्स उतारकर टप्पेबाजों को दे दिए और टप्पेबाजों ने टॉप्स की पुडिय़ा बना कर उनके हवाले कर दी। हाथ की सफाई के हुनर का इस्तेमाल करते हुए टप्पेबाजों ने टॉप्स की पुडिय़ा को बदल दिया और कान के टॉप्स लेकर गायब हो गए।

खाकी जैकेट पहन रखी थी

इंस्पेक्टर हजरतगंज का कहना है कि बुजुर्ग महिला के साथ टप्पेबाजी की घटना तो हुई है लेकिन पीडि़ता मुकदमा दर्ज कराना नहीं चाहतीं। पर इस घटना को अंजाम देने वाले टप्पेबाजों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। शांति देवी को सुबह के समय मिले दो टप्पेबाजों में से एक ने खाकी रंग की जैकेट पहनी थी, जिससे बुजुर्ग महिला उसको पुलिस वाला समझ कर उस पर एतबार कर बैठीं।