लखनऊ (ब्यूरो)। पहले तो एलडीए की संपत्ति लेने के लिए खासी मशक्कत की और कुछ किश्तें भी जमा की, लेकिन अब शेष किश्तों को जमा करने में आनाकानी कर रहे हैैं। एलडीए की ओर से अब ऐसे आवंटियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें संपत्ति जब्त तक किया जाना शामिल है।

400 से अधिक आवंटी

एलडीए की ओर से अभी जो लिस्ट तैयार की गई है, उससे साफ है कि अलग-अलग योजनाओं में करीब 400 से अधिक आवंटी हैैं, जो न तो किश्तें जमा कर रहे हैैं न ही उनकी ओर से कोई आश्वासन दिया जा रहा है। इन्हें नोटिस भी दिया गया है, बावजूद इसके उनकी ओर से कोई भी जवाब तक नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते अब एलडीए की ओर से इनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी हो रही है।

आवासीय योजनाओं से जुड़े आवंटी

ज्यादातर आवंटी आवासीय योजनाओं से जुड़े हुए हैैं। ये आवंटी गोमतीनगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार और कानपुर रोड योजना के हैैं। इनकी ओर से सिर्फ पांच से छह किश्त ही दी गई हैैं और इसके बाद इनकी ओर से किश्त जमा नहीं कराई जा रही है। जिसकी वजह से प्राधिकरण की संपत्ति होल्ड हो गई है। एलडीए की ओर से अंतिम बार ऐसे आवंटियों को चेतावनी जारी की जा रही है और इसके बाद संपत्ति जब्त करने संबंधी कार्रवाई शुरू की जाएगी। हालांकि, कुछ आवंटी कॉमर्शियल संपत्तियों के भी सामने आए हैैं, जिनकी ओर से प्रॉपर अमाउंट जमा नहीं कराई जा रही है।

जमीन अधिग्रहण पर फोकस, ताकि शुरू हो सके योजना

एलडीए की ओर से अपनी योजनाओं को जल्द से जल्द लांच करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण करने के साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर काम भी शुरू कर दिया गया है। एलडीए प्रशासन का प्रयास यही है कि अगले साल तक सुल्तानपुर रोड योजना को लांच कर दिया जाए। बता दें कि सुल्तानपुर रोड के अंतर्गत दो अलग-अलग योजनाओं को लांच किया जाना है।

मोहान रोड पर पहले फोकस

इस समय एलडीए प्रशासन की ओर से पूरी तरह से मोहान रोड योजना पर फोकस किया जा रहा है। यहां पर अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है। इस योजना को लेकर ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है और इसके अनुसार ही योजना को एजुकेशन हब के रूप में डेवलप किया जाना है। यहां पर भी पब्लिक को आवासीय और कॉमर्शियल सेगमेंट में सुविधा मिलेगी। इससे पहले बसंतकुंज योजना में भी प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

अगले साल तक लांच

एलडीए की ओर से अगले साल तक सुल्तानपुर रोड योजना को लांच करने संबंधी तैयारी की जा रही है। अभी यहां पर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाना है और इस बाबत शासन को जानकारी दी जा चुकी है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां पर रोड के दोनों तरफ योजनाओं को डेवलप किया जाएगा।

रैथा रोड पर चल रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

एलडीए प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि अमित मौर्या व अन्य द्वारा सैरपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत रैथा रोड पर ग्राम-भावली में लगभग एक बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में मंगलवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने विकासकर्ता द्वारा स्थल पर निर्मित की गई सड़कें, बाउंड्रीवॉल, नाली, साइट ऑफिस आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।