- कोरोना संक्रमित 8 दिन के नवजात समेत 12 की मौत

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख :राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही कम हो गई हो, लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है.जहां केजीएमयू में 8 दिन के नवजात शिशु <द्गठ्ठद्द>(अयोध्या) समेत 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं 428 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 539 मरीजों ने कोरोना को मात दी है

यहां मिले संक्त्रमित

राजधानी के आशियाना में 24, इंदिरा नगर में 34, आलमबाग में 16, गोमती नगर में 38, हजरतगंज में 12, मडि़यांव में 14, रायबरेली रोड में 28, अलीगंज में 22, जानकीपुरम में 17, महानगर में 13, चौक में 15, चिनहट में 18, कैंट में 19, तालकटोरा में 18, सरोजनीनगर में 11 समेत अन्य 8 इलाकों में पॉजिटिव रोगी पाये गये हैं।

3930 होम आइसोलेशन में

कोविड प्रोटोकाल के तहत कुल 150 रोगियों को हॉस्पिटल का आवंटन किया गया.जिसमे से देर शाम तक 83 रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। बाकि 67 रोगियों द्वारा होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध किया गया। वहीं अब एक्टिव होम आइसोलेशन में 3930 मरीज हैं।

10 हजार से अधिक सैंपल लिए गए

कोरोना वायरस के संबंध में सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 10266 लोगो के सैंपल लिये गये है। इसके अलावा होम आइसोलेशन के 3450 मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इसके साथ ही हेलो डॉक्टर सेवा में 165 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया।

8 दिन के बच्चे की मौत

केजीएमयू में अयोध्या से आये 8 दिन के नवजात की मौत इलाज के दौरान हो गई। भर्ती के समय उसकी हालत नाजुक थी। ऐसे में इलाज के दौरान सेप्टिक होने से उसकी मौत हो गई। इसके अलावा, राजाजीपुरम निवासी 55 वर्षीय पुरुष, महिवाल निवासी 41 वर्षीय पुरुष समेत 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई।