- मेयर के निर्देश पर पटरी दुकानदारों को किया गया व्यवस्थित

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: मेयर संयुक्त भाटिया के निर्देश पर गुरुवार को अमीनाबाद बाजार के पटरी दुकानदारों को योजनाबद्ध रूप से व्यवस्थित करने का अभियान चलाया गया। इस दौरान वेंडिंग ब्लॉक का चिन्हांकन करते हुए पटरी विक्रेताओं को ब्लॉक में व्यवस्थित रूप से स्थानांतरित करने के साथ ही पथ विक्रय परिचय पत्र उपलब्ध कराया गया।

इस तरह वेंडर व्यवस्थित

मार्ग वेंडर्स

सोलोमन मार्ग 08

प्रकाश कुल्फी रोड डिवाइडर 50

मान्यवर रोड 15

गाढ़ा भण्डार । 46

नजीराबाद 25

गुईन रोड पर 15

जाम से राहत

अभी तक वेंडर्स के लिए कोई प्रॉपर जगह न होने की वजह से वे लोग मेन रोड और इधर उधर अपनी दुकानें लगा लेते थे, जिसकी वजह से अमीनाबाद में जाम की स्थिति बनी रहती थी। इस कदम के बाद निश्चित रूप से जाम की समस्या काफी हद तक सॉल्व हो जाएगी। वहीं निगम टीमों की ओर से लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी कि कोई भी वेंडर अपनी मर्जी से सड़क किनारे दुकान न लगा ले।

बहस भी हुई

वेंडर्स को शिफ्ट किए जाने के दौरान कई बार निगम टीम और वेंडर्स के बीच बहस भी हुई। कई वेंडर्स मांग कर रहे थे कि उन्हें वहीं दुकान लगाने दिया जाए, जहां वे पहले दुकान लगा रहे थे। निगम प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया कि उस दिशा में भी प्लानिंग की जा रही है।