- उपभोक्ता परिषद की ओर से किया गया बड़ा खुलासा

- 3490 उपभोक्ताओं का अक्टूबर से दिसंबर तक बिल नहीं बना

LUCKNOW 444 स्मार्ट मीटर उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनको आज तक बिजली बिल ही नहीं मिला है, वहीं 3490 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका अक्टूबर से दिसंबर तक बिल नहीं बना है। यह खुलासा उपभोक्ता परिषद की ओर से किया गया है। परिषद ने मांग की है कि इसके लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

पत्र भेजकर आरोप

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता वाणिज्य ने ईईएसएल को एक पत्र भेजकर बड़ा आरोप लगाया गया है। जिसमे कहा गया है की 21 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार 444 स्मार्ट मीटर उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका आज तक बिजली बिल ही नहीं बना और 3490 ऐसे स्मार्ट मीटर उपभोक्ता हैं, जिनका अक्टूबर और नवंबर दिसंबर माह में बिल नहीं बना।

पारदर्शी योजना की जरुरत

उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहाकि जब तक बिजली विभाग के अभियंता और प्रबंधन में बैठे लोग उपभोक्ताओं की नजर से नहीं सोचेंगे, ऐसा ही होता रहेगा। सुधार करने के लिए पारदर्शी योजना बनाकर ईमानदारी से काम करना होगा। उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहाकि आज तक किसी भी दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।