लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से आवासीय नक्शे पर संचालित हो रहे अवैध मैरिज एंड बैैंक्वेट हॉल के खिलाफ कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। जांच अंतिम चरण में है और उसके बाद ऐसे निर्माणों के खिलाफ सीलिंग संबंधी एक्शन लिया जाएगा। अभी एलडीए ने सभी को नोटिस जारी कर दी है और जवाब तलब किया गया है।

लगातार लिया जा रहा एक्शन

एलडीए की ओर से अवैध तरीके से बन रहे या संचालित किए जा रहे मैरिज एंड बैैंक्वेट हॉल के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। अभी तक एक दर्जन से अधिक मैरिज एंड बैैंक्वेट हॉल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, इसी कड़ी में 50 के करीब नए मैरिज हॉल सामने आए हैैं, जिनके नक्शे में खेल किया जाना प्रतीत हुआ है।

गली-मोहल्लों में चल रहे मैरिज हॉल

एलडीए की जांच में यह जानकारी सामने आई है कि ज्यादातर मैरिज एंड बैैंक्वेट हॉल गली-मोहल्लों में चल रहे हैैं। इनके संचालन में नक्शे को तो नजरअंदाज किया ही गया है साथ ही सुरक्षा के जुड़े अन्य मानकों का भी ध्यान नहीं रखा गया है। नक्शा संबंधी खेल सामने आने पर एलडीए की ओर से इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

यहां मामले आए सामने

पारा, जानकीपुरम, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, कानपुर रोड इत्यादि एरियाज में कई ऐसे मैरिज एंड बैैंक्वेट हॉल संचालित हो रहे हैैं, जो नियम विरुद्ध है। इनका नक्शा तो आवासीय पास कराया गया है लेकिन गुजरते वक्त के साथ नक्शे के विपरीत जाकर कॉमर्शियल यूज शुरू कर दिया गया है। जबकि नियम साफ है कि अगर आपको अपने परिसर का कॉमर्शियल यूज करना है तो सबसे पहले कॉमर्शियल नक्शा पास कराएं, फिर कदम आगे बढ़ाएं। हालांकि, ज्यादातर निर्माणकर्ता ऐसा नहीं करते हैैं और धड़ल्ले से अपने परिसर का कॉमर्शियल यूज करते हैैं।

अन्य निर्माणों पर भी नजर

एलडीए की ओर से अन्य कॉमर्शियल निर्माणों पर भी नजर रखी जा रही है। एलडीए की ओर से करीब 500 ऐसे निर्माण चिन्हित किए गए हैैं, जिनके खिलाफ सीलिंग या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जानी है। इसमें से ज्यादातर ऐसे निर्माण हैैं, जिनका नक्शा तक एलडीए से पास नहीं कराया गया है। बिना नक्शा पास कराए ही बिल्डिंग बना दी गई है। इन सभी को नोटिस दिया जा चुका है और इसमें से ज्यादातर ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया है। इसके साथ ही रो-हाउसेस के खिलाफ भी कार्रवाई तेज करने संबंधी एक्शन प्लान बनाया गया है। इसके अंतर्गत जोनवार टीमें बनाई गई हैं, जो विशेष रूप से अवैध रो-हाउस साइट्स के खिलाफ एक्शन लेंगी।

नक्शों की क्रॉस चेकिंग

एलडीए वीसी के निर्देश के बाद हाल में ही प्राधिकरण से पास हुए नक्शों की क्रॉस चेकिंग भी कराई जा रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि जो नक्शा पास कराया गया है क्या उसके अनुरूप ही निर्माण हो रहा है या उसके विपरीत। अगर विपरीत निर्माण मिलता है तो संबंधित निर्माणकर्ता के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।