लखनऊ (ब्यूरो)। नोटिस पर नोटिस और कुर्की की कार्रवाई शुरू होते ही हाउस टैक्स जमा न करने वाले भवन स्वामी बैकफुट पर आ गए और आनन-फानन में निगम के कोष में हाउस टैक्स के रूप में 203 करोड़ रुपये जमा करा दिए, वो भी सात महीनों में। इतना ही नहीं, अब निगम की ओर से उन दो लाख से अधिक भवन स्वामियों पर कार्रवाई संबंधी फोकस कर दिया गया है, जिन्होंने अभी तक हाउस टैक्स जमा नहीं किया है। इन भवन स्वामियों से अगले साल मार्च माह तक शत प्रतिशत हाउस टैक्स जमा कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

2 लाख 90 हजार भवन स्वामी

पिछले साल जहां इस समयावधि में 2 लाख 57 हजार भवन स्वामियों ने टैक्स जमा कराया था, वहीं इस साल यह आंकड़ा 2 लाख 90 हजार पहुंच गया है। मतलब पिछले साल के मुकाबले 33 हजार अधिक भवन स्वामियों ने हाउस टैक्स जमा कराया है। वर्तमान समय में राजधानी में छह लाख के करीब भवन स्वामी हैैं, इसमें से कई भवन ऐसे हैैं, जो नए की श्रेणी में हैैं। अब निगम प्रशासन की ओर से इन पर शिकंजा कसने का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे नया वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले हाउस टैक्स वसूली का आंकड़ा शत प्रतिशत पहुंच सके।

इन कदमों का दिखा असर

1-एसएमएस पर जानकारी-अभी तक ज्यादातर भवन स्वामियों को शिकायत रहती थी कि उन्हें हाउस टैक्स के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए निगम प्रशासन की ओर से सभी भवन स्वामियों के मोबाइल नंबर अपडेट किए गए फिर उनके नंबरों पर टैक्स बकाया संबंधी जानकारी भेजी गई। जिसकी वजह से लोग आसानी से टैक्स के बारे में जान सके और समय से जमा कर सके।

2-नोटिस का असर-निगम टीमों ने जोनवार टैक्स बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। घर-घर जाकर नोटिस चस्पा की। इसके परिणाम भी सकारात्मक आए और टैक्स जमा होने के ग्राफ में उछाल देखने को मिला।

3-टैक्स असेसमेंट-भवन स्वामियों के टैक्स असेसमेंट संबंधी आवेदन पर निगम टीमों की ओर से तुरंत एक्शन लिया गया और असेसमेंट की प्रक्रिया पूरी की। जिससे भवन स्वामी के सामने टैक्स की सही तस्वीर साफ हुई और उसने टैक्स जमा कराया।

4-ऑनलाइन सुविधा-निगम की ओर से हाउस टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई। पहले जहां सिर्फ 15 फीसदी भवन स्वामी ही ऑनलाइन टैक्स जमा करते थे, वहीं जागरूकता आने के बाद यह आंकड़ा करीब एक लाख भवन स्वामियों तक पहुंच गया है।

एक अप्रैल से 31 अक्टूबर 2022 तक जमा टैक्स

-28 करोड़ 42 लाख टैक्स जमा ऑनलाइन ट्रांजेक्शनों से

-6 लाख 36 हजार टैक्स जमा बैैंक काउंटरों से

-1 करोड़ 33 लाख टैक्स जमा ई-सुविधा से

-5 करोड़ 23 लाख टैक्स जमा पेटीएम से

-1 अरब 68 करोड़ टैक्स जमा निगम काउंटर्स से

-203 करोड़ रुपये कुल टैक्स जमा अभी तक

एक अप्रैल से 31 अक्टूबर 2021 तक जमा टैक्स

-22 करोड़ 38 लाख टैक्स जमा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से

-5 लाख 8 हजार टैक्स जमा बैैंक काउंटर्स से

-1 करोड़ 30 लाख टैक्स जमा ई-सुविधा से

-4 करोड़ 2 लाख टैक्स जमा पेटीएम से

-1 अरब 22 करोड़ टैक्स जमा निगम काउंटर्स से

-150 करोड़ कुल टैक्स जमा अभी तक

यह भी जानें

-6 लाख से अधिक भवन स्वामी शहर में

-8 जोन में बंटा है नगर निगम

-2 लाख से अधिक भवनों पर कसेगा शिकंजा

भेजी जा रही है नोटिस

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम अशोक सिंह ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार हाउस टैक्स जमा होने का प्रतिशत खासा बेहतर रहा है। जिन भवन स्वामियों ने अभी तक हाउस टैक्स जमा नहीं किया है, उन्हें नोटिस भेजी जा रही है। इसके बाद भी टैक्स जमा नहीं होता है तो कड़ी कार्रवाई होगी।

निश्चित रूप से पिछले साल के मुकाबले इस साल हाउस टैक्स जमा होने के आंकड़ों में खासा सुधार देखने को मिल रहा है। हमारी यही अपील है कि समय से हाउस टैक्स जमा करें। निगम के पास टैक्स के रूप में जो राशि जमा होगी, उसके माध्यम से विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी।

-इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त