लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर से एलडीए में फर्जी समायोजन का मामला सामने आया है। इस बार करीब 55 ऐसे प्लॉट्स सामने आए हैैं, जिनका नियमों के विरुद्ध जाकर समायोजन कर दिया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद एलडीए की ओर से अब जांच शुरू करा दी गई है और पूरी संभावना है कि एलडीए की ओर से अपनी जमीन वापस ले ली जाए। जांच में जो जानकारी सामने आई है, उससे साफ है कि वर्ष 2016 से पहले 55 प्लॉट्स का फर्जी तरीके से समायोजन किया गया था। इनमें से कई प्लॉट्स ऐसे भी हैैं, जिन पर निर्माण भी करा लिया गया है। ऐसे में अब प्राधिकरण के सामने चुनौती होगी अपनी जमीन खाली कराने की।

बेशकीमती प्लॉट्स हैैं सभी

ये सभी प्लॉट्स गोमतीनगर विस्तार एरिया में हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनकी कीमत लाखों में होगी। कई प्लॉट्स में निर्माण हो चुका है, जिससे इनकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ गई होगी। दूसरी तरफ एलडीए की ओर से फिलहाल प्लॉट्स वाले एरिया में किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि किस तरह से फर्जी समायोजन का खेल किया गया है। इसके आधार पर संबंधित बाबुओं के खिलाफ कार्रवाई संबंधी कदम उठाए जाएंगे।

अन्य अवैध निर्माणों पर एक्शन

एलडीए की ओर से 150 अवैध निर्माणों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जा रही है। इसके लिए जोनवार टीमों का गठन किया गया है। सोमवार से बड़े स्तर पर इन अवैध निर्माणों के खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

****************************************

पंचवटी पार्क की दीवारों पर दिखेंगी पेड़ों की कलाकृति

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने हुसड़िया चौराहे के पास एलडीए की ओर से विकसित किये जा रहे नक्षत्र वाटिका-पंचवटी पार्क का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित पार्क को नेचुरल पार्क की तरह विकसित किया जाए साथ ही दीवारों पर थीम के तहत पेड़ों व चिड़ियों की कला चित्र बनवाए जाएं। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक निर्माणधीन सभी काम पूरे हो जाने चाहिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा मंडलायुक्त को बताया गया कि वॉक-वे का सिविल कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा करा लिया गया है। इस पर मंडलायुक्त ने कहाकि मैनपॉवर की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए बचे हुए काम जल्द पूरे हों साथ ही गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। पार्क में योगा स्थल व पोलार्ड लाइटिंग, हाईमास्क लाइट के कार्य भी अच्छे से कराने के निर्देश दिए।

यहां भी देखी स्थिति

मंडलायुक्त ने जनेश्वर मिश्र पार्क व लोहिया पार्क का भी निरीक्षण किया। लोहिया पार्क निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टॉयलेट-मरम्मत व जाकिंग ट्रैक तत्काल रिपेयर करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि पतझड़ के कारण पार्कों में रात को ही साफ सफाई व टूटी टाइल्स की मरम्मत का कार्य करा लिया जाए। जनेश्वर मिश्र पार्क में गोल्फ कार्ट की संख्या में बढ़ोत्तरी, जाकिंग ट्रैक की मरम्मत, रोज गार्डन के लिए अप्रोच सही करने के साथ ही लाइटिंग में बढ़ोतरी करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण में एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।