लखनऊ (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढऩे का सबसे बड़ा कारण यह है कि अब राजधानी में एक ही परिवारों के कई-कई लोग एक साथ संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग में भी संक्रमितों का मिलना जारी है। इस पर आशंका जताई जा रही है कि बड़े पैमाने पर लोगों की जांच करने पर यहां संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है। शनिवार को जानकीपुरम निवासी एक परिवार के सात लोग, सदर और हुसैनाबाद में रहने वाले एक-एक परिवार के चार-चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं आशियाना निवासी एक परिवार के तीन लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।

ट्रेवल हिस्ट्री मिल रही

सीएमओ ऑफिस के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक कांटेक्ट ट्रेसिंग में 24 मामले सामने आए हैं। वहीं करीब 20 संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। वहीं दो लोग अस्पताल में इलाज से पहले हुई टेस्टिंग में पॉजिटिव मिले हैं।

4 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना अब बच्चों को भी चपेट में ले रहा है। शनिवार को मिले 58 संक्रमितों में करीब 4 बच्चे शामिल हैं। इसमें जानकीपुरम निवासी 8 वर्षीय बालक, कुवैत जाने से पहले जांच कराने गया 7 वर्षीय बालक, 16 वर्षीय महानगर निवासी किशोरऔर 17 वर्षीय सदर निवासी एक किशोर की युवक पॉजिटिव आई है।

चल रहा है कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम

राजधानी में मिलने वाले अधिकतर संक्रमित में कांटेक्ट ट्रेसिंग वाले हैं। संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री समेत कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। वहीं बाहर से आए यात्रियों के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं।