लखनऊ (ब्यूरो)। साइबर सेल में शिकायत मिलने के बाद गोमती नगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जालसाजों की पहचान करने में जुट गई है। साइबर सेल को दी शिकायत में रिटायर्ड आईएएस नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 2 मई को उन्होंने हेल्थ इश्यू को लेकर पतंजलि बेलमेस योग पीठ की वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करानी थी। वेबसाइट खोलने के बाद कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे गए। इनको अपलोड करने के बाद सुनील गुप्ता नाम के एक शख्स का फोन आया। इसके बाद उसने डेट सेलेक्ट करवाई और एक बैंक अकाउंट नंबर देकर 70 हजार रुपये भुगतान करने को कहा। जिसके बाद उन्होंने अपने खाते से 50 और बेटी के खाते से 20,300 रुपये जमा कर दिए।

और पैसे मांगने पर हुआ शक
राशि जमा होने के बाद जालसाज ने उनको 59,600 रुपये और जमा करने को कहा, लेकिन तभी उनको ठगे जाने का शक हुआ। वेबसाइट की पूरी इक्वायरी करने के बाद पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हो रहा है। इसके बाद उन्होंने फौरन इसकी सूचना साइबर हेल्प लाइन नंबर पर देने के बाद 5 मई को खाता फ्रीज कराने के बारे में लिखित शिकायत दी। मामले में पुलिस अब अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर अकाउंट नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।

चेन लूट करने वाले तीन गिरफ्तार
गोमती नगर थाना पुलिस ने शहीद पथ के नीचे से तीन ऐसे स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है, जो राजधानी के अलग-अलग इलाकों मे चेन लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इंदिरा नगर बस्तौली निवासी राहुल रावत उर्फ टाइगर (29), सरोजनी नगर के शान्ति नगर निवासी धुब्रा बैरागी उर्फ डॉक्टर (27) और अंश कश्यप (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच चेन, एक मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूटपाट करने के लिए वह पहले रेकी करते और फिर बाइक से नंबर प्लेट निकालकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल के खिलाफ गाजीपुर, हसनपुर, गोमती नगर में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं।