लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित परियोजनाओं से संबंधित कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के संबंध में बैठक की। जिसमें उन्हें बताया गया कि स्कूलों के स्मार्ट बनाने का काम करीब 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसके साथ ही केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे कई सिविल कार्य भी पूरे कर लिए गए हैैं।

समय से पूरे हों सभी काम

मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सभी कार्य समय से पूरे किए जाएं एवं निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान भी रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी खुद फील्ड में जाकर निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति देखें।

52 प्रतिशत काम पूरा

मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे सिविल कार्य करीब 52 प्रतिशत पूरे हो गए हैैं। इसी तरह भातखंडे विश्वविद्यालय लाइब्रेरी का सिविल कार्य भी 80 प्रतिशत पूरे करा लिए गए हैैं। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सिविल कार्य व निर्माण कार्य पूरा किए जाने के बाद भुगतान संबंधित मामले लंबित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि टेंडरिंग फाइलों में अनावश्यक रूप से विलंब करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक प्रोजेक्ट डिवाइड करते हुए उसकी जिम्मेदारी केवल एक ही जूनियर इंजीनियर को दी जाए। जिससे संबंधित प्रोजेक्ट में उसकी जवाबदेही फिक्स की जा सके और अनावश्यक रूप से फाइल एक टेबल से दूसरे टेबल पर न घूमे।