- गुरुवार को छह लोगों की हुई कोरोना से मौत

LUCKNOW:राजधानी में गुरुवार को 596 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं कोरोना को मात देकर 949 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि छह मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हुई है।

यहां मिले संक्रमित

गुरुवार को आशियान में 21, इंदिरा नगर में 47, आलमबाग में 19, ठाकुरगंज में 19, हसनगंज में 17, गोमती नगर में 48, हजरतगंज में 15, मडि़याव में 17, रायबरेली रोड में 42, अलीगंज में 13, जानकीपुरम में 16, महानगर में 15, कैंट में 28, चौक में 36, चिनहट में 22, विकासनगर में 10, गुडंबा में 12, नाका में 19, सुशांत गोल्फ सिटी में 12 और गोमती नगर विस्तार में 12 समेत अन्य इलाकों से कोरोना संक्रमित मिले हैं।

4556 एक्टिव होम आइसोलेशन में

कोविड प्रोटोकॉल के तहत गुरुवार को 143 संक्रमितों को कोविड अस्पताल का आवंटन किया गया, वहीं देर शाम तक इनमें से 113 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 30 संक्रमितों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया है। इस समय राजधानी में होम आइसोलेशन में कुल 4556 मरीज हैं।

7737 सैंपल लिए गए

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीम द्वारा 7737 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा कोविड कमांड सेंटर से 3557 होम आइसोलेट मरीजों का फोन पर हालचाल लिया गया। हेलो डॉक्टर सेवा पर 173 होम आइसोलेट मरीजों ने परामर्श लिया।