लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। शनिवार को यहां 95 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं, जिसमें 45 पुरुष और 50 महिलाएं शामिल हैं। वहीं लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के चेहरे पर परेशानी साफ झलकने लगी है।

अलीगंज में सर्वाधिक मरीज

बीते कुछ दिनों से राजधानी के अलीगंज एरिया में लगातार कोरोना के मरीजों का मिलना जारी है। शनिवार शाम तक इस एरिया में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 60 के करीब पहुंच गई है। वहीं शनिवार को चिनहट में 13, रेडक्रास में 12, इंदिरा नगर में 11, आलमबाग में 10, कैसरबाग में 10, सरोजनीनगर में 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजधानी के अन्य एरिया में भी कोरोना के मरीज मिले हैं।

हल्के लक्षण वाले मरीज

इस बार अधिकतर लोगों में बुखार, गले में खराश आदि के कारण जांच कराने पर संक्रमण की पुष्टि हो रही है। शनिवार को इस तरह की शिकायत होने पर जांच कराने में 29 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग में एक और ट्रैवल हिस्ट्री वालों में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सर्जरी से पहले जांच कराने पर 4 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कोरोना से ठीक हुए 60 मरीज

शनिवार को राजधानी में 60 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि इस बार बिना लक्षण वाले मरीज पांच से सात दिन में ठीक हो रहे हैं। अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जिन पर विभाग पूरी नजर रख रहा है।