- योगी सरकार ने जारी किया क्राइम का आकड़ा

- बीते नौ वर्षो में इस वर्ष सबसे कम आपराधिक घटनाएं

LUCKNOW: विपक्षी दल सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल उठा रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि क्राइम का ग्राफ हर रोज बढ़ता ही जा रहा है लेकिन, बीते नौ वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि तमाम संगीन आपराधिक घटनाओं में साल दर साल कमी देखी गयी है। इतना ही नहीं, अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही में भी इस साल रिकॉर्ड बना। गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अपराधियों के खिलाफ इस साल सबसे अधिक कार्यवाही की गयी।

संगीन घटनाओं में भारी कमी

प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जहां वर्ष 2012 में एक जनवरी से 31 जुलाई के मध्य राजधानी में 150 डकैती की घटनाएं हुई वहीं इस साल की बात करें तो यह घटना महज 38 रही। इसी तरह लूट की घटनाओं में जहां वर्ष 2012 में 1731 घटनाएं सामने आयीं वहीं, इस वर्ष यह आंकड़ा 792 रहा। हत्या की घटनाओं में वर्ष 2012 में 2892 के मुकाबले इस साल यह संख्या 2032 पर आ टिकी। रोड होल्डअप के मामले में भी कमी देखी गयी, वर्ष 2012 में दो रोड होल्डअप की घटनाएं हुई जबकि, इस वर्ष रोड होल्डअप की एक भी घटना नहीं हुई। फिरौती के लिये अपहरण के मामले भी 42 के मुकाबले इस वर्ष सिर्फ 15 ही सामने आए। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि बीते नौ वर्षो में अपराध की घटनाओं में साल दर साल कमी देखी गयी और इस वर्ष यह आंकड़ा सबसे कम पर आ ि1टका है।

बॉक्स

घट गयी रेप की घटनाएं

संगीन आपराधिक घटनाओं जैसे हत्या, लूट, डकैती, रोड होल्डअप व अपहरण के साथ ही साथ रेप के मामले में भी भारी कमी देखी गयी। वर्ष 2012 की बात करें तो 1642 रेप के मामले सामने आए थे लेकिन, इस साल यह संख्या घटकर 1216 रह गयी है। वहीं, अगर पिछले साल के आंकड़े की बात करें तो पता चलता है कि 1692 रेप की घटनाएं सामने आयीं। यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल 28.13 फीसदी की कमी दर्ज की गयी।

बॉक्स

अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही का रिकॉर्ड

अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही का इस साल रिकॉर्ड बना। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, जहां वर्ष 12 हजार 149 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी जबकि, इस साल कार्यवाही का आंकड़ा 17 हजार 908 रहा। इसी तरह गैंगस्टर अधिनियम के तहत वर्ष 2012 में 1313 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी जबकि, इस साल यह संख्या 2 हजार 346 रही। इसी तरह इस वर्ष 112 अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तामील किया गया जबकि, वर्ष 2012 में यह संख्या महज 44 थी।

बॉक्स

संगीन अपराध के तुलनात्मक आंकड़े

अपराध 2020 2019 2018 2017 2016 2015 2014 2013 2012

डकैती 38 68 94 149 149 146 143 123 150

लूट 792 1379 1986 2434 2282 1930 2062 1803 1731

हत्या 2032 2204 2505 2549 2762 2737 2986 2794 2892

रोड होल्डअप 0 0 0 0 1 0 0 0 2

फिरौती अपहरण 15 23 21 28 33 31 42 48 42

बॉक्स

गुंडा-गैंगस्टर व रासुका के तहत कार्यवाही

कार्यवाही 2020 2019 2018 2017 2016 2015 2014 2013 2012

गुंडा अधिनियम 17908 21871 12510 18978 13815 14614 15555 0322 12149

गैंगस्टर अधि। 2346 2168 1808 1720 1716 1937 1406 1312 1313

रासुका 112 99 95 82 82 133 114 134 44