LUCKNOW: पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2016 में राजधानी के मेधिावियों ने भी परचमलहराया। ग्रुप जी में सोहित मिश्रा ने टॉप किया है तो वही सबसे डिमांड वाले ग्रुप ए में राजधानी के अभिषेक मिश्रा को राजधानी में पहली और ओवर ऑल 35वीं रैंक मिली। दूसरे नंबर पर तहसील नागर रहे, जो ओवर ऑल 60वीं रैंक पर रहे। थर्ड प्लेस पर पियुष दयानी रहे, उन्हें 72 रैंक मिली, चौथे नंबर पर अहमद फराज रहे, जिन्हें ओवर ऑल 89 रैंक मिली। पांचवें नंबर पर शशांक त्रिपाठी रहे, जिन्हें 113 वीं रैंक मिली है।

बढ़ेंगी ढाई हजार से ज्यादा सीटें

पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए इस बार सीटों को लेकर मारामारी नहीं रहेगी। शासन ने राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों की सीटों में इजाफा करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इससे प्रदेश में करीब 25 राजकीय संस्थान बढ़ेंगे, जिनमें ढाई हजार से ज्यादा सीटों में इजाफा होगा। परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश भर में राजकीय, अनुदानित व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की संख्या 460 है। इनमें 104 राजकीय, 19 अनुदानित व 337 निजी पॉलीटेक्निक संस्थान संचालित हैं। इनमें कुल 1,41,777 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि इस बार 25 नए राजकीय पॉलीटेक्निक बढ़ेंगे। प्रत्येक में 180 सीटों के हिसाब से ढाई हजार सीटें बढ़ेंगी।