30 अक्टूबर से लगेंगी दो नई बोगियां

83 सीटें एसी थर्ड इकोनामी में

72 सीटें सामान्य एसी थर्ड क्लास में

- एसी थर्ड इकोनामी बोगी के रिजर्वेशन की करा दी गई है फीडिंग

LUCKNOW :

दिवाली पर अगर आप पुष्पक एक्सप्रेस से राजधानी से मुंबई जाएंगे तो आपको एसी थर्ड बोगी में सफर करना सस्ता पड़ेगा। रेलवे 30 अक्टूबर से ट्रेन में एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास की दो बोगियां लगाएगा। सेंटर फॉर रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम ने इस ट्रेन की एसी थर्ड इकोनॉमी बोगी के रिजर्वेशन की फीडिंग कर दी है। इसमें रिजर्वेशन कराते समय आपको 3ई कोड भरना होगा। लखनऊ से मुंबई तक एसी थर्ड इकोनामी का किराया 1560 रुपए रखा गया है। जबकि इसी ट्रेन में एसी थर्ड क्लास का किराया 1665 रुपए है।

हटाई जा रहीं कनवेंशनल बोगियां

रेलवे 30 अक्टूबर से पुष्पक एक्सप्रेस की कनवेंशनल बोगियों वाले रैक को हटा रहा है। इसकी जगह ¨लक हॉफमैन बुश तकनीक वाली बोगियां लगाई जानी हैं। रेलवे ने ट्रेन में दो एसी थर्ड इकोनामी क्लास की बोगियां लगाने का आदेश दिया है। एसी थर्ड इकोनामी में 83 सीटें होंगी। जबकि सामान्य एसी थर्ड क्लास की बोगी में 72 सीटें होती हैं। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ की पहली ट्रेन होगी जिसमें एलएचबी क्लास की एसी थर्ड इकोनामी बोगी लगेगी।

किराए पर एक नजर

कहां से कहां तक रुपए

लखनऊ से भोपाल 890

लखनऊ से शिरडी 1375

लखनऊ से झांसी 555

लखनऊ से ललितपुर 650