लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के मिशनरी स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर दाखिले से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ला-मार्टिनियर कॉलेज में दाखिले 25 नवंबर तक चलेंगे। वहीं, सेंट फ्रांसिस हजरतगंज, सेंट फ्रांसिस गोमती नगर, ला-मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल समेत अन्य मिशनरी स्कूल ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन और फीस से संबंधित जानकारी अपलोड कर दी है। आवेदन की जानकारी के लिए पेरेंट्स स्कूलों की वेबसाइट पर जाकर निर्देश देख सकते हैं।

ला-मार्टिनियर कॉलेज

स्कूल में एक नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू है, जो 25 नवंबर तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन फीस 5000 रुपये (टैक्स व पोर्टल चार्ज के साथ) है। रजिस्ट्रेशन 25 नवंबर तक किए जा सकते हैं। एक अक्टूबर 2019 से 30 सितंबर 2020 के बीच जन्मे छात्र ही दाखिले के लिए योग्य होंगे। रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। इसके लिए कॉलेज की वेबसाइट के होमपेज पर जाकर नोटिफिकेशन देखें साथ ही रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स फॉलो करें।

सेंट फ्रांसिस कॉलेज, हजरतगंज

प्री-नर्सरी के लिए आवेदन शुरू हो गया है। वहीं, 9 से नर्सरी के लिए आवेदन शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन 3 नवंबर तक होंगे। फॉर्म का प्रिंटआउट 6, 7 और 8 नवंबर को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कॉलेज ऑफिस में जमा करना होगा। दाखिले के लिए बच्चे का जन्म एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच होना चाहिए। आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। वहीं, नर्सरी दाखिले के लिए 9 से 11 नवंबर तक आवेदन होगा। फॉर्म का प्रिंटआउट 20, 21 और 22 नवंबर तक जमा होगा।

ला-मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज

स्कूल में आवेदन 14 नवंबर तक चलेंगे। लेट फीस के साथ 15 नवंबर से 30 नवंबर तक भी आवेदन किया जा सकता है। एक मार्च 2020 से 28 फरवरी 2021 के बीच जन्मी छात्राएं ही दाखिले के लिए योग्य हैं। एप्लीकेशन फीस 3500 रुपये है। लेट फीस 4500 रुपये है।

कैथेड्रल सीनियर सेकंड्री स्कूल

स्कूल में नर्सरी के दाखिले 6 दिसंबर से शुरू होंगे। दाखिले के लिए छात्र का जन्म 1 अक्टूबर 2019 से 30 सितंबर 2020 के बीच होना चाहिए। एप्लीकेशन फीस 3000 रुपये है। आवेदन ऑनलाइन होगा।