लखनऊ (ब्यूरो)। एडमिशन विभाग के सूत्रों का कहना है कि कोरोना के कारण एकेडमिक सेशन लेट चल रहे हैं। ऐसे में नए एकेडमिक सेशन को पटरी पर लाने के लिए एडमिशन की प्रक्रिया को अप्रैल में शुरू कर जून के लास्ट या फिर जुलाई के फर्स्ट वीक में एडमिशन पूरे करने की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि अप्रैल व मई में आवेदन की प्रक्रिया चलेगी, इसके बाद जून के फर्स्ट वीक में एंट्रेंस एग्जाम कराया जा सकता हैं। जिसे जून लास्ट वीक तक यूजी के सभी विषयों की एक या दो चरणों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करा ली जाए। हालांकि इस बार कोरोना की संभावित तीसरी लहर के कारण सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड ने अपने बोर्ड एग्जाम के पैटर्न में बदलाव किया हैं। जिस कारण इस बार दोनों बोर्ड के एग्जाम अप्रैल के लास्ट वीक से शुरू होंगे। ऐसे में एलयू अप्रैल व मई में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना चाहता हैं।

नेशनल में भी अप्रैल से एडमिशन

नेशनल पीजी कालेज ने एकेडमिक सेशन 2022-23 के यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए तैयारी शुरू कर दी है। यूजी फर्स्ट इयर में ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत अप्रैल के चौथे सप्ताह से करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए शैक्षिक कैलेंडर को भी रिवाइज्ड किया जा रहा है। जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बार एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल के आखिरी सप्ताह से शुरू कराने की तैयारी है।

23 मई से सम सेमेस्टर एग्जाम

प्राचार्य ने बताया कि शैक्षिक कैलेंड को नए सिरे से रिवाइज्ड किया जा रहा है। इसमें आवेदन प्रक्रिया, प्रवेश परीक्षा, काउंसिलिंग, कक्षाओं की शुरुआत, ओरियंटेशन प्रोग्राम सहित काफी चीजें शामिल रहेंगी। इस बार सम सेमेस्टर दूसरे, चौथे, छठे की परीक्षाएं 23 मई से प्रस्तावित करने की तैयारी है।