- कोरोना के कारण 15 माह से बंद थी ओपीडी

LUCKNOW: एसजीपीजीआई में कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद चल रही हड्डी विभाग की ओपीडी शुरू कर दी गई है। यह ओपीडी नवीन ओपीडी के ग्राउंड फ्लोर पर मरीजों के लिए शुरू की है। करीब 15 माह पहले ट्रॉमा सेंटर को कोविड अस्पताल बनाये जाने से हड्डी की बीमारी से पीडि़त मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा था। अब ओपीडी में नए और पुराने मरीजों को देखा जाएगा। इसको लेकर कर्मचारी महासंघ ने मरीजों की सर्जरी और सलाह के लिए संस्थान प्रशासन से अनुरोध किया था। संघ के महामंत्री धर्मेश कुमार और अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर में सुविधा बंद होने के बाद कर्मचारी और उनके परिजनों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा था। ऐसे में ओपीडी शुरू होने से छोटे और बड़े सभी ऑपरेशन होंगे। वहीं परिसर के जी ब्लाक में मरीजों को भर्ती किया जाएगा। हड्डी विभाग में डॉ। पुलक शर्मा सहित अन्य डॉक्टर ओपीडी में सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेंगे। यहां एक्सरे व खून समेत सभी जांचों की सुविधा उपलब्ध है। इमरजेंसी में भी मरीजों के भर्ती की व्यवस्था की जा रही है।