- एलयू ने पीजी काउंसिलिंग को लेकर जारी किया निर्देश

lucknow@inext.co.inð

LUCKNOW :

लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोमवार को पीजी के करीब 11 कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि इन सभी पीजी कोर्सेज में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को अभी तक यूजी लास्ट इयर की मार्कशीट नहीं मिल सकी है। ऐसे में इन स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की ओर से राहत दी गई है। स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद, अपनी पसंद का विकल्प दे सकते हैं। इससे उन्हें उनकी च्वाइस और उपलब्धता के अनुसार सीटें आवंटित की जा सकें।

दो सौ रुपए रजिस्ट्रेशन फीस

एलयू के प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कई विषय विकल्पों के लिए स्टूडेंट्स से एक ही आवेदन पत्र भराया गया है। इसके अलावा इनमें से कई कोर्सेज में यूनिवर्सिटी परिसर के साथ ही डिग्री कॉलेजों में भी सीट उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी स्टूडेंट्स के पास वर्तमान में मार्कशीट नहीं है तो वह इस समय स्वयं सत्यापित इंटरनेट प्रति अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए 200 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा।

इन कोर्सेज में देना होगा विकल्प

एलएलबी 3 इयर

एमकॉम कॉमर्स

एमकॉम अप्लाइड इकोनॉमिक्स

एमए एजुकेशन

एमए समाजशास्त्र

एमए एमआईएच व कंपोजिट हिस्ट्री, वेस्टर्न हिस्ट्री

एमएससी बॉटनी, प्लांट साइंस, माइक्रोबायोलॉजी

एमएससी केमिस्ट्री, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री

एमएससी मैथमेटिक्स

एमएससी जूलॉजी