लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी और मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रयागराज के बीच सोमवार को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। यह समझौता शैक्षिक, शोध, संयुक्त निर्देशन में पीएचडी, एकीकृत पीजी और पीएचडी छात्रों के लिए एक सेमेस्टर अध्ययन की अनुमति, स्टार्टअप, फैकल्टी के आदान-प्रदान करने में सहयोग करेगा। सोमवार को एकेटीयू के वीसी प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र और एमएनएनआईटी के निदेशक प्रोफेसर रमाशंकर वर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते के तहत, आने वाले समय में एकेटीयू और एमएनएनआईटी के छात्र दोनों संस्थानों में शिक्षकों का सहयोग ले सकेंगे। साथ ही, ऐसे शिक्षक जो रिसर्च करना चाहते हैं तो उनको दोनों संस्थानों में विशेषज्ञ मदद करेंगे। दोनों संस्थानों के छात्र दोनों संस्थानों के शिक्षकों के संयुक्त निर्देशन में पीएचडी कर सकेंगे। साथ ही, इंटीग्रेटेड मास्टर्स और पीएचडी छात्रों को दोनों संस्थानों में एक सेमेस्टर अध्ययन की अनुमति मिलेगी यानी एकेटीयू का छात्र एमएनएनआईटी प्रयागराज में एक सेमेस्टर पढ़ाई कर सकेगा।

एक-दूसरे के यहां भेजेंगे अपने-अपने विशेषज्ञ

दोनों संस्थानों के मेंटॉर स्टॉर्टअप को सहयोग देंगे। दोनों संस्थान अपने यहां के स्टार्टअप को एक-दूसरे के यहां भेजेंगे, जिससे कि वो विशेषज्ञों से सहयोग और निर्देशन ले सकें। साथ ही, एकेटीयू एमएनएनआईटी को प्रयागराज में स्थानीय स्टार्टअप के इकोसिस्टम बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेगा। एमएनएनआईटी के इनोवेशन सेल को सहयोग भी देगा। वहीं, एकेटीयू का इनोवेशन हब और एमएनएनआईटी प्रयागराज का टीबीआई एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

लैब प्रयोग का भी होगा आदान-प्रदान

इस समझौता पत्र के बाद दोनों संस्थानों के छात्र और शिक्षक एक-दूसरे की लैब का भी प्रयोग अपने शोध के लिए कर सकेंगे। इस मौके पर वीसी ने बताया कि इससे दोनों संस्थानों के छात्रों को काफी फायदा होगा। शोध को बढ़ावा मिलेगा तो एक-दूसरे को आधुनिक लैब का भी फायदा होगा।

तैयारी पूरी, स्थापना दिवस कार्यक्रम आज

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस 26 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कार्यक्रम के पहले सोमवार को वीसी प्रो। प्रदीप कुमार मिश्र ने तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों संग बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र शामिल होंगे। साथ ही, इस मौके पर प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा भी रहेंगे। कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में शाम साढ़े चार बजे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र बतौर मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान वह यूनिवर्सिटी परिसर का भ्रमण करने के साथ ही वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद उनके समक्ष अब तक के यूनिवर्सिटी की यात्रा को समेटे एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।