लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के वीसी प्रो। प्रदीप कुमार मिश्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को यूनिवर्सिटी में जल्द से जल्द लागू करने को लेकर गंभीर हैं। इस क्रम में उन्होंने एनईपी 2020 पर आधारित शैक्षणिक पाठ्यक्रम को यूनिवर्सिटी में लागू करने के प्रस्ताव को तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति अध्यक्ष प्रति वीसी प्रो। मनीष गौड़ को बनाया गया है। उन्होंने समिति से पाठ्यक्रमों को चिन्हित कर सत्र 2022-23 से लागू करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर एक महीने में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। पाठ्यक्रमों तैयार करने के लिए बनायी गई समिति में प्रो। मनीष गौड़ के साथ ही डीन यूजी, डीन पीजी और परीक्षा नियंत्रक भी शामिल हैं। प्रो। मनीष गौड़ ने बताया कि जो पाठ्यक्रम उचित होंगे उनको चिन्हित किया जाएगा। इससे पूर्व एमटेक विद पीएचडी कोर्स एनईपी में लागू किया जा चुका है।

रिसर्च वर्क के लिए एकेटीयू देगा अवार्ड

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक यूनिवर्सिटी अब अपने सम्बद्ध संस्थानों में रिसर्च और डेवलपमेंट कार्यक्रम को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए अवार्ड देगा। वीसी प्रो। प्रदीप कुमार मिश्र ने निर्णय लिया है कि संस्थानों के शिक्षकों और विभाग के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें अवार्ड दिया जाएगा, जिससे यूनिवर्सिटी और इससे सम्बद्ध संस्थानों में शोध और डेवलपमेंट कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

पीएचडी कैंडीडेंट्स का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन पूरा

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक यूनिवर्सिटी में सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के फेज-2 पीएचडी एडमिशन के लिए कैंडीडेंट्स के डॉॅक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर 112 कैंडीडेंट्स को चुना गया था। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में 100 कैंडीडेंट्स ही पहुंचे, जिसमें से विभिन्न विधाओं और संस्थाओं में उपलब्ध होमी भाभा फेलोशिप के तहत 35 सीटों पर काउंसलिंग मंगलवार को करायी जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए शिक्षकों का पैनल गठित किया गया था। जिसमें एसोसिएट डीन डॉ। अनुज शर्मा, डॉ। संतोष सिंह, डॉ। आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।