लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी अब वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बीटेक कोर्स संचालित करने की तैयारी कर रही है। बीटेक फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स कोर्स को वर्किंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस कोर्स को इसी सत्र से शुरू करने की तैयारी है। एकेटीयू की तरफ से इस संबंध में जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए यह कोर्स हर दिन शाम के समय चलाया जाएगा। इसमें रोजाना शाम को ऑफिस खत्म करने के बाद लोग क्लास कर सकते हैं।

फुल टाइम मान्यता प्राप्त होगी

एकेटीयू की ओर से चलाए जा रहे इस कोर्स को फुल टाइम की मान्यता मिली हुई है। इसमें चार साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिग्री मिलेगी। वहीं, यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज इस कोर्स के लिए 30 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेज की ओर से दी जाने वाली सीटें पहले से स्वीकृत सीटों में नहीं जोड़ी जाएंगी। यूनिवर्सिटी जल्द ही इसके लिए दिशा-निर्देश जारी करेगी। एकेटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी होगा। इसमें कोर्स में एडमिशन प्रोसेस से लेकर फीस जैसी डिटेल्स होंगी। यही नहीं एआईसीटीई ने इस कोर्स के लिए एकेटीयू से संबद्ध 6 कॉलेजों को कोर्स चलाने की सहमति दी है।

9 जनवरी से विषम सेमेस्टर की परीक्षा प्रस्तावित

एकेटीयू की सत्र 2023-24 की विषम सेमेस्टर की यूजी-पीजी की परीक्षाएं नौ जनवरी से दो फरवरी के बीच प्रस्तावित हैं। विवि प्रशासन ने प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो। राजीव कुमार ने कहा कि सभी संबद्ध कॉलेजों के निदेशक व प्राचार्य परीक्षा कार्यक्रम देख लें। गुरुवार के बाद फाइनल कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी

एकेटीयू ने हाल ही में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के बाद इंटरव्यू के लिए चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी गई है। उप परीक्षा नियंत्रक डॉ। आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दो दिसंबर को आयोजित पहले चरण की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इंटरव्यू के लिए योग्य अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर सूची देख सकते हैं। जल्द ही इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।