लखनऊ (ब्यूरो)। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से सोमवार से सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि कोविड प्रोटोकाल के साथ सोमवार से सभी स्कूल खोले जाएंगे। अभी तक आनलाइन क्लासेस चल रही थी, लेकिन अब कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए भौतिक रूप से क्लासेस शुरू की जाएंगी। अब आनलाइन क्लासेस नहीं चलेंगी। इससे पहले बीती सात फरवरी को क्लास नौ से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल और यूनिवर्सिटी व डिग्री कालेजों में भौतिक रूप से क्लासेस शुरू कर दी गईं थी।
50 फीसद स्टूडेंट्स एक क्लास में
स्कूलों में कक्षाओं की क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को बैठाया जाएगा। मास्क अनिवार्य रूप से सभी स्टूडेंट्स, शिक्षकों व कर्मचारियों को लगाना होगा। स्कूल के मुख्य द्वार पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। यहां इंफ्रा रेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर इत्यादि की मदद से कोरोना के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा।

जारी की गई गाइडलाइन
- स्कूल परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य है
- किसी में कोई लक्षण दिखे तो इलाज के साथ उसे घर भेजा जाए
- किसी भी आयोजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है
- स्कूल के रोज सेनेटाइज किया जाएगा
- गेट पर ही सेनेटाइजर आदि की होगी व्यवस्था

लंबे समय से कर रहे थे मांग
स्कूल खोलने को लेकर सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन की कई बैठकें हुईं। इन बैठकों में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम पचौरी की ओर से स्कूल न खोले जाने पर शासन को अल्टीमेटम भी दिया गया था।
कब-कब बंदी के जारी किए गए आदेश
सबसे पहले 15 जनवरी तक स्कूल बंद के आदेश जारी हुए थे। इसके बाद 16 जनवरी से 23 जनवरी, फिर 24 से 30 जनवरी तक बंद के आदेश हुए। इसके बाद छह फरवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए। सात फरवरी से कक्षा नौ से 12 तक की क्लासेस संचालित की जाने के आदेश जारी किए गए।

15 से 18 वर्ष तक के अधिकांश बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। छोटे बच्चों की पढ़ाई का पहले से ही काफी नुकसान हो चुका है। शासन का यह फैसला स्वागत योग्य है।
-अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष, अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं। सोमवार से छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खोले जाने का शासन का यह फैसला उचित है।
-पीके श्रीवास्तव, अभिभावक संघ