लखनऊ (ब्यूरो) । राजधानी में इस साल डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला सितंबर माह से शुरू हुआ था और अब तक यहां 2118 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। बीते सप्ताह तक रोज 30 के करीब डेंगू के मरीज रोज मिल रहे थे, वहीं पिछले पांच दिनों से यह संख्या घटकर 15 के करीब आ गई है। राहत की बात यह है कि इस साल राजधानी में डेंगू से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
अब नहीं पनप रहे मच्छर
नेशनल वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ। केपी त्रिपाठी के मुताबिक तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। डेंगू का मच्छर 24 डिग्री से कम तापमान वाले क्षेत्रों में नहीं पनप सकता है। जल्द ही दो से तीन माह तक राजधानी में अधिकतर तापमान 24 डिग्री से नीचे ही रहने वाला है। ऐसे में डेंगू का प्रकोप जल्द यहां पूरी तरह खत्म हो जाएगा।बाक्स
बारिश के कारण दिखा ज्यादा असर
आमतौर पर राजधानी में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला नवंबर माह के पहले ही बंद हो जाता था। इस बार नवंबर माह में ही अब तक यहां 400 से अधिक लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं। डॉ। त्रिपाठी के अनुसार इस बार डेंगू के अब तक मिलने का मुख्य कारण बारिश है। इस बार राजधानी में अक्टूबर तक बारिश हुई है। जिसके चलते डेंगू के मच्छरों को पनपने का काफी मौका मिला है। हालांकि डेंगू को लेकर विभाग अभी पूरी तरह सतर्क है और व्यापक पैमाने पर एंटी लार्वा का छिड़काव, सोर्स रिडक्शन और फॉगिंग का काम किया जा रहा है।


लगातार कम हो रहे मरीज
तारीख मरीज
21 नवंबर 12
20 नवंबर 13
19 नवंबर 14
18 नवंबर 20
17 नवंबर 27
16 नवंबर 23


तापमान कम होने के साथ मच्छरों की संख्या में भी कमी आती जाएगी। उम्मीद है कि एक से दो सप्ताह के अंदर राजधानी में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
डॉ केपी त्रिपाठी, नोडल इंचार्ज