लखनऊ (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन हो या घर में कोई फंक्शन, हर किसी की पहली जरूरत होती है आकर्षक कपड़े और ज्वैलरी। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सिचुएशन का सामना कर रहे हैं तो अमीनाबाद मार्केट आपके सामने एक बेहतर विकल्प के रूप में मौजूद है। सालों पुरानी इस मार्केट में आपको अपने बजट के अनुरूप कपड़ों की वैरायटी के साथ-साथ ज्वैलरी भी मिल जाएगी और वो भी बेहद आकर्षक ऑफर्स के साथ। राजधानी ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों और प्रदेशों से आने वाले लोग भी अमीनाबाद में आकर खरीदारी करते हैैं।

हर दिन लाखों का कारोबार
इस बेहद घनी मार्केट में रोजाना लाखों का कारोबार होता है। यहां आपको घरेलू सामान से लेकर मन पसंदीदा गारमेंट्स मिल जाएंगे और वो भी बेहद मुफीद दामों में। यहां गारमेंट्स और ज्वैलरी के कई बड़े शोरूम मौजूद हैं, जहां आपकी जरूरत आसानी से पूरी हो जाएगी। इस मार्केट में हर वर्ग के लोगों के लिए सामान आसानी से मिल जाता है।

पैर रखने की जगह नहीं
सामान्य दिनों में अमीनाबाद मार्केट में रोजाना 50 हजार से अधिक कस्टमर्स का फुटफॉल रहता है। जब फेस्टिव सीजन होता है तो यह आंकड़ा लाखों के पार पहुंच जाता है। यहां पर 80 फीसदी कस्टमर्स गारमेंट्स की शॉपिंग करने आते हैैं। कपड़ों की जो रेंज आपको दूसरी जगहों पर हाई कॉस्ट पर मिलेगी, वो यहां बेहद कम दामों में मिल जाएगी।

परिधानों के विविध कलेक्शन
अमीनाबाद में परिधानों के विविध कलेक्शन आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। शाही लिबास की बात करें तो यहां पर आपको हर एज ग्रुप के कपड़ों का शानदार कलेक्शन मिलेगा। कपड़ों की डिजाइनिंग की बात करें तो यहां आपको आधुनिक डिजाइन्स के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। साड़ी महल में आपको साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा। खास बात यह है कि इस शॉप में आपको हर रंग, डिजाइन और आपकी डिमांड के अनुसार साड़ियों की विविध रेंज मिल जाएगी।

अमीनाबाद बाजार को मुख्य रूप से आम आवश्यकताओं वाली जरूरत के लिए जाना जाता है। यहां पर कस्टमर्स को सस्ते, सुंदर, फैशनेबल शाही वस्त्रों की अनेक वैरायटीज मिलती हैं साथ ही कई आकर्षक ऑफर्स भी मिलते हैैं।
सुशील गुप्ता, ओनर, शाही लिबास, गणेशगंज

पिछले 45 सालों से साड़ी महल ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी और बेहतर ऑफर दे रहा है। हमारी ओर से हर दिन कस्टमर्स को नई डिजाइन देने का प्रयास किया जाता है। हमारा उद्देश्य है कि कस्टमर्स निराश होकर न लौटें।
विवेक बदलानी, ओनर, साड़ी महल, अमीनाबाद

हमारे यहां डायमंड लाइट वेट, मीनाकारी ज्वैलरी, कॉकटेल रिंग, स्ट्रेचेबल बैैंगल जिसे रिंग की तरह भी पहन सकते हैैं, उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य लेटेस्ट डिजाइन भी आ रही हैैं। हम कस्टमर्स को विशेष ऑफर भी दे रहे हैैं।
संजय चावला, ओनर, पंजाब ज्वैलर्स एंड संस

अगर आप अमीनाबाद आ रहे हैैं तो हमारी प्रकाश की मशहूर कुल्फी का स्वाद लेना न भूलें। यहां आपको कुल्फी के शौकीनों की भीड़ हमेशा ही मिल जाएगी। दूर-दूर से लोग हमारी कुल्फी का स्वाद लेने आते हैैं।
नितिश अरोरा, प्रकाश कुल्फी