लखनऊ (ब्यूरो )। पीजीआई निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि अपेक्स ट्रामा सेंटर के संचालन की मंजूरी दे दी गई है। अबतक यह चल रहे कोविड वार्ड को संस्थान में पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। ऐसे में यहां पर इमरजेंसी, जनरल वार्ड व आईसीयू समेत आपरेशन थियेटर तैयार किया जा रहा है। साथ ही ट्रामा के मरीजों के जल्द इलाज की सुविधा के लिए पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन की सुविधा भी मिलेगी।
पहले चरण में 50 बेड पर इलाज
निदेशक के मुताबिक कोरोना को ध्यान में रखते हुए ट्रामा सेंटर को कई चरणों में खोला जाएगा। पहले चरण में यहां 50 बेड पर मरीजों की भर्ती शुरू की जाएगी। इसमें इमरजेंसी में करीब 10 और आईसीयू व जनरल वार्ड मिलाकर 40 बेड के साथ दो ओटी भी चालू होगी। इसके अलावा न्यू ओपीडी में संचालित आर्थो डिपार्टमेंट की ओपीडी को भी ट्रॉमा में शिफ्ट किया जाएगा।