लखनऊ (ब्यूरो)। कोविड के बढ़ते केस और मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच राजधानीवासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। यह खबर हवा की शुद्धता से जुड़ी हुई है। पिछले सात दिनों की बात की जाए तो दो दिन के अलावा किसी दिन भी ओवरऑल एक्यूआई लेवल 100 के पार नहीं गया। वहीं, सबसे अधिक प्रदूषित माने जाने वाले दो इलाकों तालकटोरा और लालबाग एरिया का भी एक्यूआई 150 के नीचे ही रहा है, जिसे एक बेहतर संकेत माना जा सकता है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों से साफ है कि राजधानी का ओवरऑल एक्यूआई लेवल सिर्फ 89 रहा।

सिर्फ दो दिन एक्यूआई 100 पार

एक अप्रैल से सात अप्रैल की बात की जाए तो सिर्फ दो दिन ही एक्यूआई लेवल ने 100 का आंकड़ा पार किया। चार अप्रैल और छह अप्रैल को ही एक्यूआई लेवल 100 के पार गया। चार अप्रैल को ओवरऑल एक्यूआई लेवल 112 रहा, जबकि छह अप्रैल को 116. इस आंकड़े को बेहतर ही माना जाएगा। अब अगर अन्य पांच दिनों की बात की जाए तो किसी भी दिन एक्यूआई लेवल 100 के पार नहीं गया। एक अप्रैल को तो एक्यूआई सबसे कम 58 ही दर्ज किया गया। वहीं, दो अप्रैल को यह 73 दर्ज किया गया। कुल मिलाकर पिछले सात दिन राजधानीवासियों के लिए शुद्ध हवा लेकर आए है और उम्मीद है कि अगले तीन से चार दिन तक हवा की शुद्धता बेहतर ही रहेगी।

इस तरह समझें एक्यूआई

दिनांक एक्यूआई

7 अप्रैल 89

6 अप्रैल 116

5 अप्रैल 80

4 अप्रैल 112

3 अप्रैल 84

2 अप्रैल 73

1 अप्रैल 58

(एक्यूआई माइक्रोग्राम प्रति घनमी। में)

तालकटोरा के लिए राहत

अब अगर तालकटोरा और लालबाग की बात की जाए, जो सबसे अधिक प्रदूषित रहते हैैं। इन दोनों इलाकों का एक्यूआई 250 के पार ही रहता है, लेकिन पिछले सात दिनों में इनके एक्यूआई लेवल में खासी गिरावट देखने को मिली है। दोनों ही इलाकों का एक्यूआई लेवल 150 के नीचे पहुंच गया है। जिससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दोनों इलाकों की हवा खासी शुद्ध हुई है। वहीं, अन्य इलाकों जैसे अलीगंज, कुकरैल और गोमतीनगर की बात की जाए तो इन इलाकों का एक्यू्आई लेवल तो पहले से ही 100 से 150 के बीच में रहता है। शुक्रवार को जो आंकड़े जारी हुए हैैं, उससे साफ है कि इन इलाकों का एक्यूआई लेवल 100 के नीचे ही रहा है। जिसकी वजह से इन इलाकों की जनता को खासी राहत मिली है।

शुक्रवार को एरियावाइज एक्यूआई

एरिया एक्यूआई

तालकटोरा 105

लालबाग 118

अलीगंज 85

अंबेडकर यूनि। 83

गोमतीनगर 80

कुकरैल 79

कई दिनों बाद स्थिति में सुधार

पिछले महीने एक्यूआई लेवल में खासा उछाल देखने को मिला था, वहीं अब इस महीने से एक्यूआई लेवल में गिरावट दर्ज की गई है। इस समय कोविड केस भी बढ़ रहे हैैं, ऐसे में एक्यूआई लेवल में गिरावट को बेहतर माना जा सकता है। एक्यूआई लेवल में कमी आने की प्रमुख वजह यह भी है कि इस समय रोड साइड मलबा उठान पर फोकस किया जा रहा है, साथ ही हरियाली मेनटेन करने के लिए ग्रीन लेन व पार्कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। वहीं, खुले में वेस्ट जलाने वालों के खिलाफ भी कड़ाई से अभियान चलाया जा रहा है, जिससे एक्यूआई लेवल में गिरावट आई है। अब पब्लिक में भी जागरूकता देखने को मिल रही है।