लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी नए शैक्षिक सत्र से कई शॉर्ट टर्म व डिप्लोमा कोर्सेस शुरू करने की तैयारी में है। एलयू के जूलॉजी डिपार्टमेंट में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के लिए दो डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में भी काउंसलिंग व गाइडेंस को लेकर कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव बनाया गया है।

स्पाइरोलीना कल्चर सिखाएंगे

जूलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रो। मोहम्मद सिराजुद्दीन ने बताया कि ये दो कोर्स पूरी तरह रोजगारपरक होंगे। जलकृषि या एक्वाकल्चर में स्पाइरोलीना शैवाल के कल्चर के बारे में पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शैवाल में 72 फीसदी प्रोटीन पाया जाता है। इसके अलावा भी इसमें कई न्यूट्रियंट्स मिलते हैं। ऐसे में इस शैवाल के कल्चर को बढ़ावा देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी है। कोर्स का ड्यूरेशन छह महीने और एक साल है। इसके अलावा मेल कैंडीडेट्स के लिए इंडस्ट्रियल फिशरीज कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव बनाया गया है, जिसमें मछली उत्पादन के बारे में उन्हें पढ़ाया व ट्रेनिंग दी जाएगी।

30 परसेंट मिलती है सब्सिडी

प्रो। मोहम्मद सिराजुद्दीन ने बताया कि इन दोनों कोर्स के बाद कैंडीडेट को आसानी से रोजगार मिल जाएगा या वे अपना कारोबार भी शुरू कर सकते हैं, क्योंकि सरकार 30 फीसदी सब्सिडी भी देती है। प्रत्येक कोर्स के लिए 30 सीटें निर्धारित की गई हैं। यह सेल्फ फाइनेंस कोर्स रहेगा। प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। कार्यसमिति की बैठक में इसे पास करवा कर आगे की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

साइकोलॉजी के स्टूडेंट्स सीखेंगे काउंसलिंग व गाइडेंस

जूलॉजी डिपार्टमेंट के अलावा साइकॉलजी विभाग भी नए कोर्स शुरू करने की तैयारी में है। इसमें स्टूडेंट्स को काउंसलिंग व गाइडेंस का पाठ पढ़ाया जाएगा। यह भी सर्टिफिकेट कोर्स होगा।

स्किल डिवेलपमेंट कोर्स की तैयारी

एलयू के इंस्टीट्यूट ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी में स्किल डिवेलपमेंट कोर्स शुरू किए जाने की योजना है। तीन महीने की अवधि वाले इस कोर्स में स्टूडेंट्स को सोलर एनर्जी, सोलर वाटर पंप समेत कई तरह के कोर्स ऑफर किए जाएंगे।