लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से अपार्टमेंट्स में बदहाल लिफ्ट सुविधा को लेकर प्रकाशित की गई न्यूज सीरिज का व्यापक असर देखने को मिला है। इस न्यूज सीरिज को संज्ञान में लेते हुए एलडीए प्रशासन ने सभी अपार्टमेंट्स में लिफ्ट सुविधा से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि लिफ्ट्स की एक्चुअल कंडीशन क्या है और इसके आधार पर कदम उठाए जा सकें।

स्थिति बेहद चिंतानजक

वर्तमान में तो ज्यादातर अपार्टमेंट्स में लिफ्ट व्यवस्था की कंडीशन बेहद खराब है। आए दिन अपार्टमेंट में रहने वाले लोग लिफ्ट में फंस जाते हैं। आवंटियों की ओर से इसको लेकर कई बार शिकायत की जाती है लेकिन प्रॉपर कोई सुनवाई नहीं होती है। इस समस्या को लेकर ही डीजे आईनेक्स्ट की ओर से कई खबरें प्रकाशित की गईं और खबरों के माध्यम से बताया गया कि किस तरह आवंटियों से मेंटीनेंस तो भरपूर लिया जाता है, इसके बावजूद सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।

एलडीए प्रशासन ने लिया संज्ञान

एलडीए प्रशासन की ओर से इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और निर्देश दिए गए हैैं कि लिफ्ट सुविधा की स्टेटस रिपोर्ट तैयार कराई जाए। स्टेटस रिपोर्ट बनने के बाद यह साफ हो जाएगा कि किस अपार्टमेंट की लिफ्ट कितनी बार और क्यों खराब हुई। इसके आधार पर संबंधित कंपनी को पत्र जारी करके मेंटीनेंस व्यवस्था को पुख्ता करने की दिशा में कहा जाएगा।

आवंटियों को भी मिलेगी राहत

गौरतलब है कि जब लिफ्ट का मेंटीनेंस प्रॉपर होगा तो साफ है कि आवंटियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही आरडब्ल्यूए से भी अपील की जाएगी कि लिफ्ट सुविधा पर पूरा ध्यान रखें और अगर कोई लिफ्ट खराब है तो तत्काल उसका मेंटीनेंस कराएं।

अपार्टमेंट्स में लगी लिफ्ट सुविधा बेहतर होनी चाहिए, जिससे किसी भी आवंटी को परेशानी न हो। हमारी ओर से मेंटीनेंस तो कराया जाता है लेकिन अब इस दिशा में और भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैैं।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए