लखनऊ (ब्यूरो)। साइबर सेल पुलिस ने नोएडा से एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में बैठकर देश के अलग-अलग शहरों में लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था। आरोपी अपनी पत्नी के साथ मिलकर लैप्स हो चुकी पॉलिसी की मैच्योरिटी अमाउंट देने का झांसा देकर ठगी कर रहा था। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 145 वर्क कस्टमर डेटा शीट, 47 हजार कैश और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान नई दिल्ली निवासी दीपक गौतम के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस अब आरोपी उसकी पत्नी की तलाश में जुटी है।

ठगी के बाद एक्शन में आई पुलिस

साइबर पुलिस को मानकनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि एक आईआरडीए और आरबीआई के अधिकारी के नाम से उनके पास फोन आया। उसने कहा कि आपकी लैप्स पॉलिसी को रिन्यू करके मैच्योरिटी दी जाएगी। इसके लिए ठग ने अलग-अलग टैक्स और ग्रैज्युटी के नाम पर सात लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर साइबर पुलिस की साइबर सेल में शामिल इंस्पेक्टर सतीश साहू की अगुवाई में एसआई शिशिर यादव, फिरोज बदर, नीरज यादव, अमित तोमर समेत अन्य की टीम आरोपी की पहचान में जुट गई थी।

मोबाइल लोकेशन से पहुंची पुलिस

साइबर पुलिस की जांच में आरोपी के मोबाइल की लोकेशन नोएडा में मिली। जिसके बाद टीम ने रेड मारकर दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह यूनीक विजन नाम की एक कॉल सेंटर कंपनी में काम करता था और ज्यादा पैसा कमाने की लालच में नौकरी छोड़कर ठगी का काम शुरू कर दिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है कि उसके पास लैप्स पॉलिसी का डेटा कहां से आता था। इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि आरोपी देश के अलग-अलग शहरों में लोगों से ठगी करता था।

******************************************

त्रिवेणी नगर में दो बदमाशों ने टीचर से की लूटपाट

अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिवेणी नगर में स्कूल से घर जा रही एक टीचर से दो बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों पहले तो टीचर को झांसा देकर गली में ले गए और फिर दो तोले की चेन और एक तोले का कंगन लूटकर फरार हो गए। पीडि़त का आरोप है कि बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूटपाट की। पीडि़त की शिकायत पर अलीगंज थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता एडवोकेट मोइन खान ने बताया कि उनकी माता त्रिवेणी नगर में एक स्कूल में टीचर हैं। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह रोजाना की तरह अपने घर लौट रही थी। जब वह त्रिवेणी नगर सेकेंड के पास पहुंचीं तो दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। अलीगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि शुरुआती जांच में पिस्टल वाली बात सामने नहीं आई है, जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।