लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू कर दी गई है। इस बीच लखनऊ पुलिस के लिए 40,970 असलहाधारी 'टेंशन' बन गए हैं। दरअसल, शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अपने-अपने एरिया में क्रिमिनल्स, राजनीति में सक्रिय लोग, बैड करैक्टर आदि कैटेगरी के 40,970 लोगों को चिन्हित किया है, जिनके हथियार जमा करवाए जाने हैं। हालांकि, हथियार जमा करने वालों का आंकड़ा अभी काफी कम है

55 हजार लोगों के पास असलहा

अगर आपके पास भी लाइसेंसी असलहा है तो उसे हर हाल में आपको अपने क्षेत्र के थाने में जमा करवाना होगा। ऐसा न करने पर पुलिस असलहे का लाइसेंस कैंसिल कराने की कार्यवाही शुरू कर देगी। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, शहर के अलग-अलग एरियाज में 55 हजार के करीब लोगों के पास लाइसेंसी असलहा है। इसमें राजनीतिक, डॉक्टर, इंजीनियर, गवाह, सिक्योरिटी गार्ड, व्यापारी आदि लोगों के पास सिंगल से लेकर डबल बैरल बंदूक शामिल है।

तीन सदस्यीय कमेटी कर रही काम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें एडीसीपी जया शांडिल्य, एडीएम सिटी अमित कुमार समेत अन्य की सुपरविजन में कमेटी बनाई गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, चिन्हित किए गए असलहा शौकीनों को थाने से फोन किया जा रहा है, ताकि वे अपने लाइसेंसी असलहे को थाने में जमा कर सकें।

3147 असलहे अबतक हुए जमा

पुलिस के मुताबिक, चिन्हित किए किए असलहों में अबतक 8 परसेंट से भी कम यानी 3147 लोगों ने ही अपने असलहों को जमा कराया है। जिसे देखते हुए जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द चिन्हित किए गए सभी असलहों को थाने में जमा करवाया जाए। इसके बाद से थाना पुलिस ने इस पर कार्यवाही तेज कर दी है।

लाइसेंस होगा कैंसिल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लाइसेंसी असलहा जमा कराने के लिए थाना पुलिस अपने स्तर पर तेजी से काम कर रही है। लाइसेंसी असलहा धारक को खुद आगे आकर असलहे को जमा कराना चाहिए। अप्रैल से चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा। ऐसे में, जो असलहा थाने में नहीं जमा करवाया, पुलिस उसका लाइसेंस कैंसिल कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजकर कार्यवाही शुरू कर देगी।

इनपर भी विचार कर रही पुलिस

- राजनीति से नाता न रखने वाले

- बैंक के सिक्योरिटी गार्ड

- दूसरे जिले में रहने वाले लाइसेंस धारक

- डॉक्टर

- इंजीनियर

40970 लाइसेंसी हथियार धारकों को चिन्हित किया गया है। पुलिस इनको लगातार फोन कर उनसे अपना असलहा जमा करने की अपील कर रही है। जो लोग असलहे को पुलिस के पास जमा नहीं करेंगे, उनका लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की जाएगी।

उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जेसीपी, लॉ एंड ऑर्डर