लखनऊ (ब्यूरो)। विश्वविद्यालय की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ डा मनोरमा सिंह ने बताया कि बीएससी नर्सिंग, पीएचडी एवं बीएड में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की डेट फाइनल कर दी गई है। एग्जाम के लिए लखनऊ में केकेसी कालेज को सेंटर बनाया गया है। यहां तीनों कोर्सों की प्रवेश परीक्षा में करीब 673 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। वहीं, देश के 113 केंद्रों पर बीएड में 20,899, बीएससी में 2932 और पीएचडी 4989 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र इसी सप्ताह जारी होंगे। अभ्यर्थी अपनी लागिन व पासवर्ड के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

ये होगी एग्जाम टाइमिंग
डा मनोरमा सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इसमें 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा। वहीं, पीएचडी प्रवेश परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा। यह परीक्षा नेशनल टेङ्क्षस्टग एजेंसी आयोजित करेगी। बीएसी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम 4.30 बजे तक रहेगा। इसके विस्तृत निर्देश इग्नू की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं।

31 जनवरी तक होंगे एडमिशन
इग्नू ने शैक्षिक सत्र जनवरी-2023 में विभिन्न कोर्सों में दाखिले की अंतिम तिथि बुधवार को तय कर दी है। स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आनलाइन आवेदन करके प्रवेश ले सकते हैं। डा मनोरमा ङ्क्षसह ने बताया कि आवेदन के समय अभ्यर्थियों को निर्धारित योग्यता के लिए अभिलेख अपलोड करने होंगे। उसके बाद पाठ्यक्रम की फीस भी आनलाइन जमा होगी। प्रवेश संबंधी सभी सूचनाएं अभ्यर्थी की ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी। अभ्यर्थी आनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लङ्क्षनग (ओडीएल) माध्यम से सभी पाठ्यक्रमों में पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं।