लखनऊ (ब्यूरो)। ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल को लेकर एक ओर जहां हनुमान मंदिरों में दर्शन की व्यवस्था पूरी हो गई है, वहीं भंडारों के आयोजकों ने मेन्यू भी तय कर दिए हैं। अलीगंज के नए और पुराने हनुमान मंदिर के अलावा लेटे हुए हनुमान मंदिर, पक्कापुल के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, हनुमत धाम व हनुमान सेतु मंदिर के साथ ही तालकटोरा रोड के बाला जी मंदिर में भोर से दर्शन की व्यवस्था होगी।

खूब लगेंगे भंडारे

शहर में हर ओर भंडारों की धूम होगी। गणेशगंज में दोपहर 12 बजे से लगने वाले भंडारे में हर घंटे भंडारे का मेन्यू बदलेगा। मित्तल परिवार की ओर से यूनानी अस्पताल के सामने लगने वाले इस भंडारे की बर्फ, फालूदा और रबड़ी चुस्की से शुरुआत होगी। छोले संग तंदूरी कुल्चे, चने वाले छोले संग पनीर भठूरे और सुहाल-मटर क्रम से वितरित होंगे। तीन तरह की मैगी, बाटी-चोखा, मिल्क पुङ्क्षडग और पेस्ट्री का वितरण भी होगा। पांच तरह के फल और फलों की कुल्फी भी बंटेगी। डायनासोर मिठाई और चटपटे स्नैक्स भी लोगों को अपनी ओर खींचेंगे।

यहां लगेंगे भंडारे

-राजेंद्र नगर के महाकाल मंदिर समिति की ओर से उदयराज होटल के सामने भंडारा एक बजे से शुरू होगा। पूड़ी-सब्जी के साथ बूंदी का वितरण होगा।

-चारबाग के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कर्मचारियों की ओर से दोपहर एक बजे से होने वाले भंडारे में पूड़ी-सब्जी के साथ शर्बत और बूंदी का वितरण होगा।

-ब्राह्मण परिवार की ओर से कानपुर रोड उत्तम लान में दोपहर एक बजे से शर्बत का वितरण होगा।

-कानपुर रोड एलडीए कालोनी के सीएमएस के गेट नंबर पांच के सामने दोपहर 12 बजे होने वाले भंडारे में बंदी और पूड़ी-सब्जी का वितरण होगा।

-चौक में बान वाली गली के सामने सुबह 11 बजे से बूंदी का वितरण होगा।

-पुराने हनुमान मंदिर के सामने दोपहर एक बजे से पूड़ी-सब्जी और छोले का वितरण किया जाएगा।

-आलमबाग के मौनी बाबा मंदिर के पास बूंदी व पूड़ी सब्जी का वितरण होगा।

-गोमतीनगर में पिकप भवन के सामने पूड़ी सब्जी और बूंदी का वितरण किया जाएगा।

-आलमबाग के नटखेड़ा रोड व्यापार मंडल की ओर से दोपहर एक बजे से छोले-कुल्चे के साथ ही मिस्सी रोटी का वितरण होगा।