संगीत नाटक अकादमी में 'आरंगेत्रम'' का आयोजन

द्रौपदी चीर हरण व शिव तांडव देख अभिभूत हुए दर्शक

LUCKNOW :

संगीत नाटक अकादमी की सोमवार की शाम भरतनाट्यम के रंग में सराबोर नजर आई। भरतनाट्यम कलाकार अमित राय ने अपने आरंगेत्रम कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मभूषण सरोजा वैद्यनाथन रहीं। इस मौके पर अमित ने मृदंग और वायलिन की पारंपरिक धुनों के बीच जब द्रौपदी चीरहरण और शिव के आनंद तांडव की नृत्य नाटिका पेश की तो लोग उनकी प्रस्तुति देखकर आनंदित हो गये। कार्यक्रम के पहले अमित राय ने अपने गुरु ज्ञानेंद्र बाजपेयी और सरोजा वैद्यनाथन को पारंपरिक प्रणाम कर कार्यक्रम का आरंभ किया। अपने आरंगेत्रम कार्यक्रम की शुरुआत अमित ने राग नटई में गुरु और ईष्टदेव को पुष्पांजलि देकर की। इसके बाद उन्होंने मृदंग के बोल के साथ भरतनाट्यम में अंग संचालन और भावभंगिमाओं से दर्शकों को प्रभावित किया। उनके नृत्य को देखकर दर्शक भरतनाट्यम के रंग में सराबोर हो गये। पारंपरिक भरतनाट्यम संगीत में डूबे दर्शकों के सामने जब उन्होंने भगवान शिव का आनंद तांडव पेश किया तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। भरतनाट्यम के एक से एक शानदार शास्त्रीय उदाहरणों के बीच उन्होंने शास्त्रीय नृत्य के रंगों को पेश किया। मृदंग पर सुधीर कुमार और गायन में जयदास ने शानदार संगत की।