- बाइकथॉन सीजन 13 की थीम है 'वैक्सीनेशन राइड ताकि हेल्दी रहे लाइफ'

LUCKNOWबाइकथॉन सीजन 13 के आयोजन की घड़ी नजदीक आ चुकी है। 20 अगस्त को होने वाले फन और फिटनेस के इस मेले में हर तरफ जोश, मस्ती और उत्साह का संगम देखने को मिलेगा। हर एज गु्रप के लोग इस इवेंट को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट प्रेजेंट्स बाइकथॉन सीजन 13 की थीम वैक्सीनेशन राइड ताकि हेल्दी रहे लाइफ रखी गई है। बाइकथॉन सीजन 13 स्ट्रांग इम्युनिटी और वैक्सीनेशन कराने का संदेश देगा।

कोरोना से बचाव के लिए जरूरी

साइकिलिंग से एक तरफ तो बॉडी फिट रहती है साथ ही हमारी इम्युनिटी भी स्ट्रांग होती है। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए स्ट्रांग इम्युनिटी जरूरी है। इसलिए साइकिल चलाएं और इम्युनिटी बढ़ाएं।

बाक्स

वैक्सीनेशन जरूर कराएं

कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसलिए इस बार बाइकथॉन भी वैक्सीनेशन को बढ़ावा दे रहा है। इस बार इसकी थीम वैक्सीनेशन राइडताकि हेल्दी रहे लाइफ रखी गई है। बाइकथॉन के माध्यम से इस बार कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा।

बाक्स

इनका मिला साथ

प्रेजेंटेड बाई- रेडिको

इन एसोसिएशन विद- डाबर रुमाटिल स्प्रे, ज्ञान डेयरी, गोल्डी मसाले

पॉवर्ड बाई- राल्को टायर्स, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

बैंकिंग पार्टनर- एसबीआई

हेल्थ पार्टनर- अल्टिस हॉस्पिटल

स्नैक्स पार्टनर- क्रैक्स फ्रिट्स

नॉलेज पार्टनर- जीडी गोयनका स्कूल

मेडिकल पार्टनर- एमएस गु्रप ऑफ चेरिटेबल हॉस्पिटल

एजुकेशन पार्टनर-हिमालियन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस

को-स्पांसर्स- गुड मॉर्निग, कासा सिरेमिक्स

इम्युनिटी पार्टनर- मेघदूत

साइकिल पार्टनर- अशोक साइकिल स्टोर