लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में आए दिन कई मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है, पर जल्द इन चौराहों को जाम से छुटकारा मिलने वाला है। ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों को जाम से निजात दिलाने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया है, जिसमें फस्र्ट फेज में 10 चौराहों को चिन्हित किया गया है, यहां रेड लाइन, लेफ्ट टर्न के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाया जा सके। संभावना है कि अगले सप्ताह से इस व्यवस्था को धरातल पर उतार दिया जाएगा।

इन चौराहों पर मिलेगी राहत

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शहर के ऐसे कई चौराहे हैं, जहां पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, कई बार इसकी शिकायत कंट्रोल रूम तक पहुंच जाती है। वाहन चालक कई बार आधे-आधे घंटे या फिर इससे भी ज्यादा देर तक ट्रैफिक में फंसे रहते हैं। जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस विभाग ने फस्र्ट फेज में पॉलिटेक्निक चौराहा, महानगर, सिकंदरबाग, अलीगंज, हजरतंगज चौराहा, आलमबाग, चिनहट, गोमतीनगर, आशियाना, इत्यादि को चिन्हित किया है। इसके बाद अगले फेज में अन्य चौराहों का भी ब्लूपिं्रट तैयार किया जाएगा।

चौराहों पर ये होंगे काम

एक ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि चिन्हित किए इन चौराहों पर सबसे पहले रेड लाइन खींची जाएगी, ताकि कोई भी ऑटो टेम्पो या अन्य वाहन रेड लाइन के बाहर न खड़ा हो। पहले इस तरह की शिकायतें अक्सर सुनने को मिलती थीं। चालकों के लेन में न खड़े होने की वजह से जाम की समस्या बनी रहती थी। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस नगर निगम टीम के साथ मिलकर चौराहों और आसपास की सड़कों पर रेड लाइन खींचेगी। साथ ही चौराहों पर एक्स्ट्रा ट्रैफिक फोर्स भी लगाई जाएगी। इसके अलावा लेफ्ट टर्न में भी सुधार किया जाएगा।

इस वजह से सबसे ज्यादा जाम

ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में सामने आया कि चिन्हित किए गए इन चौराहों पर सबसे अधिक जाम की समस्या बनी रहती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इन चौराहों के आसपास कई सारे ऑफिस हैं। सबसे ज्यादा समस्या सुबह और शाम के वक्त होती है। ऐसे में यह सिस्टम लागू होने से काफी हद तक ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।

लाइन के बाहर कटेगा चालान

ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि रेड लाइन के बाहर आटो व टेम्पो खड़े मिलने पर उनका चालान कर दिया जाएगा, क्योंकि जाम लगने का मुख्य कारण आटो और टेम्पो भी हैं, जो मनचाहे तरीके से कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं। अगर ये वाहन रेड लाइन के बाहर खड़े दिखे मिले तो इनका तुरंत चालान कर दिया जाएगा। साथ ही ई-चालान करने के लिए चौराहों पर लगे कैमरे की भी मदद ली जाएगी।

शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। इसके लिए शहर के 10 अहम चौराहों को चिन्हित किया गया है। यहां पर रेड लाइन के अलावा अन्य कई व्यवस्थाएं की जाएंगी, ताकि जाम की समस्या को दूर किया जा सके।

-अजय कुमार, एडीसीपी, ट्रैफिक पुलिस