लखनऊ (ब्यूरो)। लंबे समय के इंतजार के बाद ब्लंट स्क्वॉयर डबल लेन पुलिया का लोकार्पण कर दिया गया है। इस पुलिया के शुरू होने से एक तरफ जहां चारबाग में वाहनों का दवाब कम होगा, वहीं दूसरी तरफ चौक समेत तीन इलाकों तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से ब्लंट स्क्वॉयर और मोती नगर होते हुए राजेन्द्र नगर जाने वाले मार्ग में नाले के ऊपर करीब एक करोड़ के बजट से डबल लेन पुलिया का निर्माण कराया गया है। गुरुवार को मेयर संयुक्ता भाटिया ने इस पुलिया का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। मेयर ने बताया कि इस पुलिया के डबल लेन चालू होने से चारबाग में वाहनों का दबाब कम होगा साथ ही कानपुर रोड से आने वाली जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी।

नहीं जाना होगा चारबाग

वहीं कानपुर रोड से राजेन्द्र नगर, चौक, राजाजीपुरम जाने वाले लोगों को अब चारबाग नहीं जाना पड़ेगा। वे इस डबल लेन पुलिया का उपयोग कर सकेंगे। इस मौके पर स्थानीय महिलाओं सुशीला, नमिता, रानी, किशोरी, पूजा आदि ने मेयर को बुके और फूल माला पहनाकर डबल मार्ग पुलिया के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया।

ये एरिया हुए सीधे कनेक्ट

दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से मोतीनगर जाने वाली सिंगल लेन पुलिया जर्जर हो चुकी थी। स्थिति यह थी कि एक समय पर मात्र एक ही वाहन गुजर सकता था और दूसरी ओर से आने वाले वाहन को लेन खाली होने का इंतजार करना पड़ता था। अब डबल लेन पुलिया बन जाने से वाहन को इंतजार नहीं करना पड़ेगा और कानपुर रोड से आने वाले वाहनों को चारबाग न जाकर इस पुल से मोतीनगर, रकाबगंज, ऐशबाग, राजाजीपुरम, ठाकुरगंज और चौक आदि जाने में सुविधा होगी।

हर दिन गुजरते हैैं 40 हजार लोग

पुलिया की महत्ता को इससे ही समझा सकता है कि रोज करीब 40 हजार लोग इससे गुजरकर मंजिल तक पहुंचेंगे। अभी तक पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को इधर-उधर या फिर चारबाग होते ही चौक आदि क्षेत्रों में जाना पड़ता था। जिससे उनका समय भी अधिक लगता था, साथ ही चारबाग में उन्हें जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ता था। अब इस पुलिया के निर्माण के बाद हजारों लोगों को बड़ी राहत मिली है।