लखनऊ (ब्यूरो)। Bomb Blast Mock Drill in Lucknow: चारबाग रेलवे स्टेशन को हाथों में हाइटेक गन लिए ब्लैक कमांडो ने घेर लिया। यह देख वहां मौजूद यात्री दहशत में आ गए। यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले सभी को सुरक्षा के बीच बाहर ले जाया गया, इसके बाद डॉग स्कवायड संग प्लेटफार्म समेत अन्य जगहों की चेकिंग शुरू हुई। तभी रेलवे ने अनाउंस किया कि यह पुलिस कार्रवाई है। इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है

पानी की टंकी के पास बम

एटीएस ने पुलिस, जीआरपी और रेलवे पुलिस संग मॉक ड्रिल की। दोपहर करीब 3 बजकर 55 मिनट पर चारबाग स्टेशन पर बम फटने की सूचना मिली। कॉलर ने कहा कि प्लेटफार्म नंबर-6 पर पानी की टंकी के पास बम फटा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी मवैया की ओर गए हैं। कमांडो मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव का काम शुरू किया। इसके अलावा एनएसजी ने प्लासियो, फिनिक्स, आलमबाग बस स्टैंड पर भी मॉक ड्रिल की।

जाम से परेशान हुए लोग

मॉक ड्रिल को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी इंतजाम कर रखे थे। इसके अलावा चारबाग, आलमबाग बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटवा रखा था। कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया, लेकिन जाम की स्थिति बनी। कई जगहों पर जाम लगा रहा। बता दें कि पुलिस और एनएसजी की टीम ने इस तरह की घटनाओं पर अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए संयुक्त अभ्यास गुरुवार को भी होगा।

डरने की जरूरत नहीं

स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मॉक ड्रिल को लेकर एडवाइजरी जारी कर कहा था कि लोग संयम रखें और डरें नहीं। किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें।