लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से हनुमान सेतु के पास सेतु निर्माण के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं और शासन के पास प्रपोजल भेज भी दिया गया है। शासन से अप्रूवल मिलने के बाद इस दिशा में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पूरी संभावना है कि अप्रैल माह से सेतु का निर्माण शुरू हो सकता है।

कनेक्टिविटी होगी बेहतर

एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत तीन फेज में काम किया जाना है। पहला फेज आईआईएम से पक्का पुल है, जबकि दूसरा फेज पक्का पुल से गोमतीनगर तक का है। इसके अंतर्गत ही हनुमान सेतु से गोमतीनगर तक के हिस्से को शामिल किया गया है। इस रूट को बेहतर बनाने के लिए एलडीए की ओर से कार्ययोजना भी तैयार की जा चुकी है। कार्ययोजना में हनुमान सेतु से गोमतीनगर तक की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए एक पुल और एक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाना है। हनुमान सेतु पार्किंग स्थल के पीछे गोमती के समानांतर पुल बनाया जाएगा। इसके बाद निशातगंज पुल को पार करने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

पहले फेज पर चल रहा काम

एलडीए की ओर से वैसे तो पूरे प्रोजेक्ट को शासन के पास भेजा जा चुका है। अभी ग्रीन कॉरीडोर के पहले फेज पर काम चल रहा है। इसके अंतर्गत आईआईएम से पक्का पुल तक काम कराया जा रहा है। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण में काम किया जाना है। हालांकि, तीसरे चरण का काम शुरू होने में थोड़ा समय लग सकता है। इसकी वजह यह है कि यह फेज खासा बड़ा है और इसके माध्यम से शहीद पथ को किसान पथ से कनेक्ट किया जाना है।