वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर चुनार कोतवाली के पक्का पुल से लगातार दूसरे दिन बुधवार शाम दो युवकों ने गंगा में छलांग लगा दीइसमें एक युवक लापता हो गया जबकि दूसरे को नाविकों ने बचा लियागंगा में कूदने वाले की स्कूटी खड़ी मिली हैसाथ ही मौके पर एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिलाघटना की जानकारी होने पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ एके सिंह व चौकी प्रभारी उदय नारायण कुशवाहा मौके पर पहुंच गएनाविकों द्वारा कूदे हुए व्य1ित को तलाश की जा रही है.

वहीं घटनास्थल पर मिले मोबाइल का सिम दूसरे मोबाइल में लगा कर जब चौकी इंचार्ज चुनार ने संपर्क करने का प्रयास किया तो जानकारी हुई की मोबाइल वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के सराय नंदन इलाके के रोहित सेठ पुत्र बृजेश सेठ का हैइसके साथ ही घटनास्थल से मिली स्कूटी का पंजीकरण भी रोहित सेठ के नाम पर ही हैपुलिस ने स्वजन से संपर्क कर के उनको सूचना दीदेर शाम तक नाविकों ने बोट से युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सकानाविकों द्वारा जब हजारा बनाया जा रहा था तब एसडीएम ने अपने पास से नाविकों को धन देकर स्थायी हजारा बनाने को कहा, ताकि इस प्रकार की अपरिहार्य स्थिति में समय बच सकेशाम तक स्वजन मौके पर नहीं पहुंच सके थेपुलिस लापता युवक की तलाश रात तक करती रही.

वहीं साढ़े सात बजे के करीब चुनार के मेडिय़ा छोर से एक दूसरा युवक गंगा में कूद गयाकूदने के बाद वह तैरने लगा और मेडिय़ा की ओर पिलर पर चढ़ कर लेट गयाइस बीच उस पार मौजूद नाविक धर्मेंद्र साहनी ने देखा तो वे तत्काल मोटरबोट लेकर गंगा में पहुंचे और उसे पिलर से उतार कर घाट पर लाएजहां से एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ एके सिंह ने आटो मंगवा कर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार भेजागंगा में कूदने वाले 20 वर्षीय युवक अपना नाम विकास पटेल पुत्र कमेलश पटेल निवासी ग्राम मंगला वीर, थाना मिर्जामुराद वाराणसी बतायाजिस पर चौकी इंचार्ज उदय नारायण कुशवाहा ने इनके घरवालों को सूचना दे दी हैविकास का उपचार पीएचसी चुनार में किया जा रहा हैविकास ने बताया कि वह पुणे में रहकर ट्रैक्टर और ट्रक का इंजन के मिस्त्री का काम करता हैआज घर पर कुछ कहासुनी होने के बाद ये घर से कह कर निकला था की मामा और दीदी के यहां जा रहा हूंइसकी दीदी का घर चुनार के शिवपुर गांव में है लेकिन गुस्से के कारण चुनार पक्का पुल पर आकर गंगा में कूद गया.