लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन सेकेंड में रहने वाले एक टीचर की बेटी इन दिनों दहशत में है, क्योंकि स्कूल आते-जाते वक्त एक शोहदा उसे हर दिन घेर लेता है और घर से मोबाइल व कैश चुराकर न देने पर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी देता है। बीते कई दिनों से शोहदा छात्रा को परेशान कर रहा हैै। दहशत के चलते छात्रा स्कूल जाने से डर रही है। परेशान होकर परिजनों ने पहले 1090 और फिर पीजीआई पुलिस से शिकायत कर मदद मांगी है। शिकायत मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

हर दूसरे दिन देता है धमकी

बता दें कि पीडि़त छात्रा उसके घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद साउथ सिटी इलाके में मौजूद एक स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ती है। कुछ दिनों से वह स्कूल जाने से कतरा रही थी। परिजनों ने जब इसकी वजह पूछी तो सच्चाई जानकर वे भी परेशान हो गए। छात्रा ने बताया कि हर दूसरे दिन एक युवक घर के पास स्थित चौराहे पर उसे रोक लेता है और कहता है कि उसने उसके पीछे तीन-चार लड़कों को लगा रखा है, जिनके जरिए उसे पता लग जाता है कि वह कहां आती जाती है। वह शोहदा हर वक्त चेहरे पर मास्क लगाए रहता है, जिसके चलते छात्रा अभी तक उसकी शक्ल नहीं देख पाई है।

घर से निकलने का भी खौफ

छात्रा ने बताया कि वह शख्स डिमांड करता है कि उसे मोबाइल फोन और पैसा चाहिए। फिर चाहे मैं उसे घर से चुराकर दंू या कहीं और से। अगर मैं उसकी डिमांड पूरी नहीं करूंगी तो वह मुझे तेजाब डालकर जला देगा। छात्रा शोहदे से इस कदर दहशत में है कि वह स्कूल जाना तो दूर घर से बाहर तक नहीं निकल रही हैै। पीजीआई पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।