लखनऊ (ब्यूरो)। आज आम बजट पेश होने जा रहा है। इस बजट से वर्किंग वुमेन को भी काफी उम्मीदें हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने इनकम टैक्स में रीबेट मिलने को सबसे अहम बताया। इसके अलावा रिसर्च सेक्टर की महिलाओं का कहना है कि रिसर्च के लिए और फंड की व्यवस्था हो, जिससे बेहतर खोजें हो सकें। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को बेहतर मौके मिलने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में छूट को भी जरूरी बताया।

रिसर्च को और अधिक फंड मिले

साइंटिफिक संस्थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ी है। संस्थानों में पब्लिक से जुड़े शोध भी हो रहे हैं, जिसमें महिलाओं की भी अच्छी भागीदारी है। मुझे लगता है कि वित्त मंत्री को शोध के लिए साइंटिफिक संस्थानों को मिलने वाले बजट में इजाफा करना चाहिए, ताकि और शोध हो सके।

-डॉ। पूजा खरे, वैज्ञानिक, सीमैप

टैक्स में मिले छूट

वर्किंग वुमेन को बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद तो टैक्स में छूट को लेकर ही है। कई महिलाएं ऐसी हैं जो सिंगल पेरेंट के तौर पर घर की पूरी जिम्मेदारी निभाती हैं। उन्हें भी समान टैक्स पे करना पड़ता है। मुझे लगता है कि एक महिला होने के नाते वित्त मंत्री को महिलाओं को विशेष छूट देनी चाहिए।

-लल्ली सिंह, प्राइमरी टीचर

बसों और टैक्सी में हो सस्ता सफर

कई महिलाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ऑफिस आती-जाती हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण बस और टैक्सी का सफर भी महंगा हुआ है। मुझे लगता है कि इस बजट में महिलाओं के लिए बस और टैक्सी का किराया सस्ता करने या विशेष छूट देने पर भी विचार होना चाहिए। मेट्रो के पास में भी छूट मिले।

-प्राची, टीचर

बढ़ें रोजगार के मौके

आज के दौर में शिक्षा एक अहम जरूरत बन गई है। लड़कों के साथ लड़कियों में पढ़ाई को लेकर जागरूकता बढ़ी है। वे आगे बढ़ रही हैं और बेहतर मौकों की तलाश भी करती हैं, लेकिन रोजगार के उतने मौके नहीं हैं। मेरी उम्मीद है कि लड़कियों को भी रोजगार के बेहतर मौके दिए जाएं।

-अंबालिका, कंप्यूटर ऑपरेटर

डीजल पेट्रोल के दाम में हो गिरावट

बीते कुछ साल में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ी है। खाने पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल के दाम में बहुत बढ़त हुई है। इससे रोजाना ऑफिस जाने वाली वर्किंग वुमेन को भी खासी दिक्कतें होती हंै। मुझे लगता है कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने के लिए वित्त मंत्री को विशेष इंतजाम करने चाहिए।

-रेनू गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी

यूनिवर्सिटी में छात्राओं के लिए बढ़े स्कॉलरशिप

यूनिवर्सिटी व कॉलेज में लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ाई जाए। हायर एजुकेशन के टीचर्स को मेडिकल की सुविधाएं बढ़ाई जाएं। इसके अलावा, यूनिवर्सिटी में रिसर्च सेक्टर है, उसमें छात्रों के शोध के लिए बजट बढ़ाने की जरूरत है। इस साल बजट से उम्मीदें बहुत हैं।

-प्रो। पूनम टंडन, एलयू