लखनऊ (ब्यूरो)। ग्लोबल इंंवेस्टर्स समिट में सामने आए निवेशकों ने प्रदेशभर के व्यापारियों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है। समिट के उद्घाटन में मौजूद व्यापारियों का मानना है कि निश्चित रूप से आने वाले समय में व्यापारिक क्षेत्र को संजीवनी मिलेगी। व्यापारियों का मानना है कि जब उद्योग लगेंगे तो साफ है कि रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। जिसकी वजह से परचेजिंग पावर बढ़ेगी और इसका सीधा फायदा व्यापार सेक्टर को मिलेगा।

उद्योगों पर डिपेंड करेगा बिजनेस

व्यापारियों का मानना है कि अभी तो यह तस्वीर सामने आई है कि मोबाइल, फूड प्रोसेसिंग समेत कई अन्य उद्योग प्रदेश में लग सकते हैैं। अगर ये उद्योग या अन्य उद्योग लगते हैैं तो इसका सीधा फायदा लोकल मार्केट को मिलेगा। व्यापारियों का मानना है कि अगर कोई उद्योग लगेगा तो युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा। उदाहरण के लिए, अगर अभी कोई युवा बेरोजगार है और उसे किसी भी उद्योग में काम करने का अवसर मिलता है तो साफ है कि उसकी परचेजिंग पावर बढ़ेगी।

सभी तरह के मार्केट्स को लाभ

इंवेस्टर्स समिट से सिर्फ एक मार्केट को फायदा नहीं होगा, बल्कि सभी तरह की मार्केट्स इससे लाभांवित होंगी। पिछली बार भी जब समिट हुई थी तो उसके बाद मार्केट सेक्टर में बूम आया था। ठीक उसी तरह इस बार भी मार्केट ग्रोथ के प्रबल आसार देखने को मिलेंगे। व्यापारियों का कहना है कि जब ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन-कौन से उद्योग प्रदेश में लगने जा रहे हैैं, तो उसके बाद मार्केट एरिया पर इसका साफ असर देखने को मिलेगा। प्रदेश सरकार की पहल निश्चित रूप से मार्केट ग्रोथ के लिए संजीवनी का काम करेगी।

निश्चित रूप से मार्केट सेक्टर ग्रोथ करेगा। जब नए-नए उद्योग लगेंगे तो साफ है कि आने वाले वक्त में रोजगार के अवसर भी आएंगे, जिससे लोगों की परचेजिंग पावर बढ़ेगी। इसका सीधा फायदा मार्केट को मिलेगा।

-संजय गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, उप्र आदर्श व्यापार मंडल

जैसे-जैसे प्रदेश में लगने वाले उद्योगों की तस्वीर साफ होगी, उतनी ही रफ्तार से मार्केट सेक्टर पर इसका असर भी देखने को मिलेगा। यह तो साफ है कि नए उद्योग आने से हर सेक्टर के व्यापारियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

-देवेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, भूतनाथ व्यापार मंडल

-यह बात सही है कि जब उद्योग लगेंगे तो इसके सीधा फायदे के रूप में रोजगार के अवसर सामने आएंगे। रोजगार मिलने से स्टैैंडर्ड ऑफ लिविंग बेहतर होगा। पूरी संभावना है कि आने वाले दिनों में सभी तरह के मार्केट सेक्टर ग्रोथ करेंगे।

-हरिश्चंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष, लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन

एमएसएमई सेक्टर को इसका सीधा फायदा मिलेगा। रोजगार के अवसर तो सामने आएंगे ही साथ ही परचेजिंग पावर बढऩे से सभी तरह की मार्केट में बिक्री प्रतिशत भी बढ़ेगा।

-सुरेश छबलानी, वरिष्ठ महामंत्री, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल